प्रदेश
पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नही किया नामांकन दाखिल, कांग्रेस उम्मीदवार सहित कुल 5 लोगो ने नामांकन पत्र खरीदे
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 18 अप्रैल ;अभी तक; खरगोन में आज लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते है। पांच उम्मीदवारो ने नामांकन पत्र खरीदे हलाकि पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम निर्देशन पत्र जमा नही कराया। चौथे चरण में 13 मई को खरगोन बडवानी लोकसभा क्षेत्र में हो रहे चुनाव को लेकर आज 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कलेक्ट्रेट रिटर्निंग ऑफिसर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के पास 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा नामांकन पत्र जमा होगें। 26 अप्रैल को जाॅच 29 अप्रैल तक नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आबंटित होगे।
पहले दिन कांग्रेस उम्मीदवार पोरलाल खरते सहित कुल पांच लोगो ने नामांकन फार्म खरीदे है। खरगोन लोकसभा क्षेत्र में वर्तमान सांसद भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह पटेल और कांग्रेस उम्मीदवार पोरलाल खरते के बीच चुनाव मुकाबला नजर आ रहा है। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना आज से जारी होने के बाद कलेक्टर एंवम् जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने दूरदर्शन को बताया की 25 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल होगें। 26 को जाॅच और 29 अप्रैल तक नाम वापसी होगी। 13 मई को मतदान होगा। भारत निर्वाचन के निर्देशानुसार प्रक्रिया सुरक्षा के साथ की जा रही है। कलेक्टर ने लोगो से दूरदर्शन के माध्यम से अपील की अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करे।