ऊँ स्तंभ पर महावीर वाणी के शिलालेख स्थापित, संक्षिप्त समारोह में मुक्तिधाम पर अनावरण
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १८ अप्रैल ;अभी तक; सकल जैन समाज द्वारा आयोजित पंच दिवसीय तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव के प्रथम दिन प्रातः मुक्तिधाम मंदसौर पर स्थापित ऊँ स्तंभ पर श्री महावीर वाणी के शिलालेखों का अनावरण किया गया। इस ऊँ स्तंभ का निर्माण मुक्तिधम के व्यवस्थापक ट्रस्ट अन्नक्षेत्र समिति द्वारा वाटिका में किया गया है। जिसमें सर्वधर्म के शिलालेखों की स्थापना होगी। ऊँ स्तंभ के चार सोपानों पर सकल जैन समाज ने ये शिलालेख स्थापित किये हैं।
इन शिलालेखों का अनावरण सकल जैन समाज के निवृत्तमान अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती तथा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शांतिलाल बड़जात्या ने किया। अनावरण की औपचारिकता में श्रीफल वदारा गया तथा सभी को तिलक किये गये। दोनों अतिथियों का स्वागत मालाओं द्वारा सकल जैन समाज के संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, नूतन अध्यक्ष श्री दिलीप लोढ़ा, महामंत्री श्री प्रतापसिंह कोठारी, कोषाध्यक्ष श्री विकास भण्डारी आदि ने किया। नौ नवकार मंत्र का जाप किया गया। श्री शांतिलाल बड़जात्या, श्री प्रदीप कीमती, श्री सुरेन्द्र लोढ़ा तथा श्री जवाहरलाल जैन (दख) ने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर अरविन्द बोथरा, श्री पवन कुमार अजमेरा, कमल कोठारी, अभय चौरड़िया, राजेश कोठारी, दिनेश लोढ़ा, रितेश पोखरना, अभिनव जैन, सुधाकांत गर्ग, अजीत नाहर, ललिता लोढ़ा आदि उपस्थित थे।