प्रदेश
श्रीमती अनीता धींग उड़ान ‘निपुण’ की अंतरराष्ट्रीय कनविनियर नियुक्त
महावीर अग्रवाल
मंदसौर । जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमीश भाई डोसी ने जेएसजी संगीनी फोरम मंदसौर ग्रेटर की अध्यक्ष श्रीमती अनीता विनय धींग को जेएसजी इंटरनेशनल फेडरेशन ‘अनमोल’ उड़ान निपुण के कन्वीनर पद पर नियुक्त किया।
उड़ान निपुण जैन इंटरनेशनल फेडरेशन संस्था का महत्वपूर्ण अंग होकर इसके माध्यम से राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मे जैन समाज की छूपी हुई प्रतिभाओं समाज के प्लेटफार्म पर लाकर उन्हें उचित सम्मान प्रदान करने का कार्य करती है।
श्रीमति धींग को हर्ष के साथ नियुक्त करते हुए अमीष भाई डोसी ने आशा व्यक्त की है कि जिस उद्देश्य को लेकर उड़ान निपुण का गठन किया गया है उसे सर्वाेच्च स्थान प्रदान करने में श्रीमती धींग महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगी।
श्रीमती धींग की नियुक्ति पर जेएसजी मंदसौर ग्रेटर के सभी पूर्व अध्यक्ष एवं संगीनी कन्वीनर कांतिलालजी संघवी और महेन्द्र जैन तथा संगीनी की संस्थापक अध्यक्ष किरण कोठारी, लक्षिता कटारिया, संजुला धींग व वंदना भटेवरा, उपाध्यक्ष कल्पना जैन, सचिव श्रुति पालरेचा, सहसचिव नीता मेहता, कोषाध्यक्ष उषा पाटनी आदि ने बधाई दी साथ ही श्रीमती धींग ने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमीश डोसी व अंतर्राष्ट्रीय सचिव चिराग़ चौकसी तथा समस्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पर आभार माना एवं सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उड़ान निपुण जैन इंटरनेशनल फेडरेशन संस्था का महत्वपूर्ण अंग होकर इसके माध्यम से राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मे जैन समाज की छूपी हुई प्रतिभाओं समाज के प्लेटफार्म पर लाकर उन्हें उचित सम्मान प्रदान करने का कार्य करती है।
श्रीमति धींग को हर्ष के साथ नियुक्त करते हुए अमीष भाई डोसी ने आशा व्यक्त की है कि जिस उद्देश्य को लेकर उड़ान निपुण का गठन किया गया है उसे सर्वाेच्च स्थान प्रदान करने में श्रीमती धींग महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगी।
श्रीमती धींग की नियुक्ति पर जेएसजी मंदसौर ग्रेटर के सभी पूर्व अध्यक्ष एवं संगीनी कन्वीनर कांतिलालजी संघवी और महेन्द्र जैन तथा संगीनी की संस्थापक अध्यक्ष किरण कोठारी, लक्षिता कटारिया, संजुला धींग व वंदना भटेवरा, उपाध्यक्ष कल्पना जैन, सचिव श्रुति पालरेचा, सहसचिव नीता मेहता, कोषाध्यक्ष उषा पाटनी आदि ने बधाई दी साथ ही श्रीमती धींग ने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमीश डोसी व अंतर्राष्ट्रीय सचिव चिराग़ चौकसी तथा समस्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पर आभार माना एवं सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।