प्रदेश
कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा मैं खिला कमल, विवेक बंटी साहू ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त पर परिवारवाद को किया खत्म
महेश चांडक
छिंदवाड़ा ४ जून ;अभी तक; प्रदेश की एक मात्र छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट आज लगभग 40 साल बाद कांग्रेस के अभेद गढ़ को भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने सांसद नकुलनाथ को लगभग 1 लाख 13 हजार 615 मतों से ऐतिहासिक जीत अर्जित की है
वही आज 13 लाख 2 हजार 172 की कुल गिनती हुई जिसमे से ई वी एम से विवेक बंटी साहू को 6 लाख 43 हजार 489 तथा डाक मत 1289 मिलकर 6 लाख 44 हजार 735 मत प्राप्त हुए है
सांसद नकुलनाथ को ई वी एम से 5 लाख 31 हजार 120 तथा डाक मत 1189 मिलकर 5 लाख 31 हजार 120 मत प्राप्त हुए जिले मैं नोटा को 9 हजार 903 चुना गया है
मतगणना समाप्त होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी शिलेन्द्र सिंह ने भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को प्रमाण पत्र भेट किया है
ज्ञात हो की इसके पूर्व भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू 2 बार विधानसभा चुनाव पूर्व सीएम कमलनाथ से हार चुके थे उसके बाद भी भाजपा पार्टी ने विवेक बंटी साहू पर विश्वास जताते हुए लोकसभा सीट दी थी जिसमे आज ऐतिहासिक जीत से विजय होकर पार्टी को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट दिलाई है
भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने पी टी आई संवाददाता महेश चांडक से चर्चा के दौरान कहा की आज छिंदवाड़ा ने इतिहास रचा है मोदी जी की गरीब कल्याण, जन कल्याण और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का को सपना है उसमे छिंदवाड़ा की जनता ने योगदान दिया है मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ छिंदवाड़ा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं
मेरी पहली प्राथमिकता गरीबों तक सरकार की गरीब कल्याण योजना पहुंचे मोदी जी का सपना है 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है उसमें छिंदवाड़ा की भूमिका क्या हो सकती है छिंदवाड़ा के युवाओं के रोजगार का मुद्दा हैं प्रकृति ने छिंदवाड़ा को बहुत कुछ दिया हैं उसे हम पर्यावरण के नक्शे मैं कैसे उबार सकते है ये सब आगे जाकर करनी हैं मिडिया ने सच्चाई और झूठ को दिखाने का भी काम किया हैं