प्रदेश

तीन दिवसीय महेश नवमी महोत्सव की धूम- विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, महिलाओं व बच्चों ने लिया उत्साह से भाग

महावीर अग्रवाल 

  मन्दसौर १४ जून ;अभी तक;  श्री माहेश्वरी समाज मंदसौर द्वारा माहेश्वरी भवन में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय महेश नवमी महोत्सव के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। द्वितीय दिवस संध्या को भक्ति गीतों पर महिलाओं ने गरबा नृत्य की प्रस्तुति भी दी।
                                            माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष अजय लढ़ा ने बताया कि 13 जून को महेश नवीन  महापर्व का शुभारंभ भगवान महेश के चित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान अतिथि के रूप में समाज के वरिष्ठजन सर्वश्री मोहनलाल चौधरी (मण्डोवरा), रमेशचन्द्र लढ़ा, रामविलास सोमानी, बाबूलाल डागा, कृष्णकुमार जाखेटिया, सुरेश सोमानी, पार्षद दिव्या अनुप माहेश्वरी, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष महेश (बंकट) सोमानी, चारभुजा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष कृष्णकुमार चिचानी, युवा संगठन अध्यक्ष अजय लढ़ा, महिला मण्डल अध्यक्ष मंजू जाखेटिया, महासभा प्रतिनिधि ओमप्रकाश पलोड़, माहेश्वरी ट्रस्ट प्रादेशिक सभा संयोजक राजेश कासट उपस्थित रहे। अतिथियों ने महेश नवमी पर प्रकाश डाला एवं समाजजनों को एकजूट में रहने तथा महेश नवमी पर आयेाजित  कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की बात कही।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन- युवा संगठन द्वारा महेश नवमी महापर्व के तहत प्रथम दिवस ग्लास गिराव, रिंग डालो, कलर रेस, माचिस जलाओ चुड़ी पहनाओ, तेरे पाल में कितनी गेंद, लुडो, माहेश्वरी जीनियस, लिखित प्रतियोगिता, पार्सल पास प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसके विजेताओं को युवा संगठन ने पुरस्कृत किया। प्रथम दिवस संध्या को माहेश्वरी फैमिली इंडिया-2024 का आयोजन हुआ जिसमें विशेष ड्रेस कोड में माहेश्वरी युवा व युवतियों ने भक्ति गीतों पर आकर्षक गरबा नृत्य किया। साथ ही माम एण्ड मी (ए वॉक विथ मदर) प्रतियोगिता भी युवा मण्डल एवं महिला मंडल ने आयोजित की। जिसमें बच्चों ने अपनी माता के साथ स्टेज पर कैटवॉक किया तथा अपने परिवार के बारे में जानकारी दी। इस अनोखे कार्यक्रम की उपस्थित समाजजनों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रशंसा की।
द्वितीय दिवस एक मिनिट (बॉल डालो), रिंग डालो ईनाम पाओ, ग्लास गिराओ, कलर रेस, तेरे पाले में कितनी गेंद, सिक्के को घर पहुंचाओं, ग्लास दौड़, चेयर रेस, चम्मच रेस, लक्की गेम, डाईपर रेस, पार्सल पास, तम्बोला गेम का आयोजन हुआ। जिसमें समाजजनों ने उत्सुकता के साथ भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
आज निकलेगी वाहन रैली व भव्य शोभायात्रा- महेश नवमी महोत्सव के अंतर्गत आज 15 जून महेश नवमी के दिन प्रातः 9 बजे माहेश्वरी भवन से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया है जो मंदसौर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः माहेश्वरी भवन पर पहुंचेगी। सायंकाल 4.30 बजे श्री चारभुजानाथ मंदिर बड़ा चोक से भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा एवं समाज का चल समारोह निकलेगा जो बड़ा चोक से प्रारंभ होकर धानमडी, कालीदास मार्ग, घण्टाघर, बस स्टेण्ड, बड़े बालाजी मंदिर, नीलम होटल कालाखेत, नयापुरा होते हुए माहेश्वरी भवन पहुंचेगा। यहां सायंकाल 7 बजे भगवान महेश की महाआरती पश्चात् समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाए। उसके पश्चात् समाज का स्नेहभोज का आयोजन होगा।
युवा संगठन अध्यक्ष अजय लढ़ा, सचिव कुलदीप सोमानी, कोषाध्यक्ष सीए नितेश भदादा सहित निमेष पसारी, अनुजीत बजाज, राहुल कासट, राहुल पलोड़, सीए रोहन सोमानी, ऋषभ मंडोवरा, प्रत्यक्ष मालू, कुलदीप सोनी, विनायक माहेश्वरी, अंकित माहेश्वरी, शुभम सोमानी, माधव सोमानी, गोपाल तोषनीवाल, सोनू गुप्ता आदि ने सभी समाजजनों ने वाहन रैली, चल समारोह सहित सभी कार्यक्रमों में सपरिवार उपस्थित रहने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button