प्रदेश
सरकोहा क्षेत्र मे अवैध रूप से चल रही थीं हीरा की खदाने, मशीनो से हो रहा था उत्खनन
दीपक शर्मा
पन्ना १५ जून ;अभी तक; जिले मे रेत तथा हीरे की अवैध खदानो के संचालन के मामले आये दिन सुर्खियों मे बनें हुए है। अभी कुछ दिन पूर्व अजयगढ एसडीएम कुशल सिंह गौतम द्वारा अवैध रेत कारोबारियो के खिलाफ बडी कार्यवाही की गई थी। उसके बाद पन्ना एसडीएम संजय नागवंशी के नेत्रत्व में पन्ना तहसील अन्तर्गत सरकोहा ग्राम मे शासकीय भूमि पर चल रही हीरे की अवैध खदानो पर कार्यवाही करते हुए पांच पोकलेन मशीने पकडी गई है।
उक्त मामले को लेकर लगातार शिकायते मिल रही थी। जिसको लेकर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम संजय नागवंशी ने छापामार कार्यवाही करते हुए मशीने जप्त की है। रात्रि 12 बजे के समय उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इस दौरान तहसीलदार अखिलेश प्रजापति, आर आई, पटवारी तथा पुलिस भी शामिल रही। पकडी गई पांच मशीनो मे तीन मशीना मालिको के खिलाफ नामजद कार्यवाही की गई है। जिसमें ठाकुर प्रसाद पिता भाईलाल निवासी पुरषोत्तमपुर, भूपेन्द्र सिंह पिता आरडी सिंह निवासी पन्ना, गीता गोविन्द सिकदर निवासी बडगडी खुर्द के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है तथा दो अन्य मशीनो के चालक मशीने छोडकर भाग गये थें। उक्त मशीनो को भी जप्त किया गया है।
ज्ञात हो कि वर्तमान समय मे बृजपुर क्षेत्र मे लगातार अवैध रूप से हीरे का चाल मशीनो के द्वारा खुदवाया जाता है तथा बर्षात होने पर उक्त चाल को धुलवाया जाता है। क्षेत्र भर मे दर्जनो मशीने हीरा खदान खोदते हुए दिखाई दे रही है। फिलहाल शासन द्वारा की गई उक्त कार्यवाही से हीरा माफियाओ मे हडंपक मचा हुआ है।
इनका कहना हैः-सूचना मिलने पर कलेक्टर साहब के निर्देश पर रात्रि के समय अवैध हीरा खदानो पर छापामार कार्यवाही की गई, जिसमे पांच पोकलेन मशीने पकडी गई है, दो मशीनो के चालक भाग गये है, संबंधितो के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
संजय नागवंशी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना
इनका कहना हैः-सूचना मिलने पर कलेक्टर साहब के निर्देश पर रात्रि के समय अवैध हीरा खदानो पर छापामार कार्यवाही की गई, जिसमे पांच पोकलेन मशीने पकडी गई है, दो मशीनो के चालक भाग गये है, संबंधितो के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
संजय नागवंशी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना