गरीब,जरूरतमंद की मदद करने वाला भगवान होता है – बंसल
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ जुलाई ;अभी तक; कोई भी सेवा छोटी-बड़ी नहीं होती है सेवा सेवा होती हेlसेवा की भावना संस्कार से आती है और संस्कार हमारे परिवार में बड़े बुजुर्ग से आते हैं हर् परिवार् को सेवा के संस्कार बच्चों में बचपन से ही डालने चाहिए l
उक्त विचार मुख्यअतिथि के रुप् मे श्री सतीश बंसल पूर्व प्रांतपाल लायंस क्लब स्टार ने आज लायंस क्लब मंदसौर स्टार के पदभार ग्रहण कार्यक्रम मे व्यक्त किए l श्री बंसल ने आगे कहा की
प्रकृति को हम जो देते हैं प्रकृति हमें दुगुने रूप में हमें प्रदान करती है l सेवा शिक्षा के क्षेत्र में, पर्यावरण के क्षेत्र मे,जरूरतमंद लोगों की मदद करके मे की जा सकती है l
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायकविपिन जैन ने कहा कि लायंस क्लब स्टार समाज सेवा में अग्रणी स्तर् पर कार्य कर रहा है।मेरी ओर से शुभकामनाएं क्लब के हर अच्छे कार्य में साथ खड़ा हूं आशा करता हूं कि क्लब आगे और अच्छे कार्य निरंतर करता रहे l
कार्यक्रम के पद स्थापना अधिकारी व द्वितीय उप प्रांतपाल लायन निशांत जैन ने एक सुंदर कविता बोलकर संबोधन की शुरुआत कीआपने कहा कि आहान का मतलब सूर्य की पहली किरण, नई सोच,अच्छा कार्य करने की शुरुआत होता है l सेवा किसी भी रूप में
जरूरतमंद की लोगो की की जा सकती हे l इस अवसर पर क्लब की संस्थापक अध्यक्ष लायन कविता मिन्डा ने कहां की क्लब की शुरुआत कोरोना कल में की गई थी उसे वक्त इस क्लब की शुरुआत 20 सदस्यों सेकोरोना काल में मरीजों की सेवा कर शुरुआत की थी l कार्यक्रम कि शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र व क्लब के संस्थापक मेल्विन जोन्स के चित्र पर माल्यार्पण कर,दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की l
क्लब की नई अध्यक्ष के रुप मे श्रीमती सोनाली जैन व उनकी पूरीनई टीम को अतिथियों ने शपथ ग्रहण करा कर प्रतिक चिन्ह भेंट किए l कार्यक्रम में स्वागत गीत लायन नेहा भंडारी ने प्रतीत किया व स्वागत भाषण लायन सोनिया नाहर ने दिया l इस दौरान ध्वज वंदना व राष्ट्रगान कर विश्व शांति के लिए 2 मिनट का मोंन रखा गया l तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पहार से
उपहार देखकर किया गया,कार्यक्रम का संचालन प्रमिला सिंह ने किया आभार क्लब की सचिव रुचि कालरा ने माना l यह कार्यक्रम नगर् के सिटी क्रॉउन होटल में संपन्न हुआ l
इस अवसर पर मंदसौर के वरिष्ठ चिकित्सक वी.एस.मिश्र के सहयोग से एक ट्राईसाईकिल जरूरतमंद विकलांग रामलाल को प्रदान की गई l
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष श्रीमती लायन सोनाली जैन,क्लब की सचिव लायन् रुचि कालरा,क्लब की कोषाध्यक्ष लायन् शिखा कोठारी क्लब् कि सदस्यगण में लायन् नेहा भंडारी,लायन अंजलि शाह,लायन्अंतिम पोरवाल,लायन कुसुम पोरवाल,लायन किरण रावका,लायन योगिता बैरागी,लायन हिम शिखा पीपलानी,लायन अनीता वाधवा,लायन प्रमिला नाहर,लायन् किरण रावका,लायन रागिनी चौहान, लायन शशि झलोया,लायन अंजू पोरवाल, भावना बसेर् ,आदि इस अवसर पर उपस्थित थे l