तेज आवाज करने वाले साईलेंसर युक्त मोटर साईकिल चालको पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

दीपक शर्मा

पन्ना २४ मई ;अभी तक; पुलिस महानिरीक्षक सागर के आदेशानुसार मॉडीफाई साइलेंसर वाली मोटर साईकिल वाहन चालकों के विरूद्ध जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया।

                                     इस संबंध में दिनांक 23.05.2023 को पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के निर्देशानुसार जिले में मॉडीफाई साइलेंसर वाली मोटर साईकिल वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अमरदास कनारे व यातायात स्टाप के द्वारा मोटर साकिल को मॉडिफाई करा कर साइलेंसर एवं अन्य प्रकार से तैयार कराई गयी गाडियों की विशेष चैकिंग की गयी जो 01 मोटर साकिल वाहन चालक के विरुद्ध मॉडीफाई साइलेंसर की धाराओं में कार्यवाही की गयी साथ ही अन्य धाराओं में यातायात नियमों के उल्लंघन कर्ताओं के विरूद्ध कुल 51 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 21000 रूपये समन शुल्क बसूल किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अमरदास कनारे, मो.सखी हाशमी, सुनील पाण्डेय, कमलेश सिंह, व सतेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।