प्रदेश

अनियमितता करने वाले तहसीलदार सुरेंद्र अहिरवार को कमिश्नर ने कार्यवाही करने के दिये निर्देश कलेक्टर ने एसडीएम को सौपी जांच

दीपक शर्मा

पन्ना ९ जुलाई ;अभी तक; पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील में पदस्थ तहसीलदार सुरेंद्र कुमार अहिरवार द्वारा अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर मनमाने तरीके से लोगों को परेशान किया जा रहा है और नियम कानूनो की धज्जियां उडाते हुए मनमाने ढंग से शासकीय कार्यो को किया जा रहा है।

उक्त मामले को लेकर स्थानीय समाजसेवी सुरेश कुमार लोभवशी द्वारा कमिश्नर सागर को शिकायत की गई थी, जिसके परिपेक्ष मे कमिश्नर सागर ने वीरेन्द्र कुमार रावत द्वारा कलेक्टर को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। उक्त निर्देशो पर कलेक्टर सुरेश कुमार ने एसडीएम अजयगढ को जांच करने की जिम्मेवारी दी है।

आवेदक ने आवेदन मे उल्लेख किया था कि तहसीलदार श्री अहिरवार द्वारा मनमाने ढंग से नामांतरण प्रकरण स्वीकृत किये गये तथा जैतपुर के 132 केवि स्टेशन कें लिए अधिग्रहित भूमियो को बिना कलेक्टर की अनुमति के बगैर फर्जी तरीके से स्वीकृतियां दी गई। साथ ही रिश्वत के रूप में राशि लेकर अपात्रो के बीपीएल कार्ड बनाये गयें एवं उक्त बीपीएल कार्ड आरसीएम पोर्टल के मूल आदेश की कॉपी की जगह ब्लैक पेपर अपलोड कर दिए गए हैं। तहसील कार्यालय में निराकरण प्रतिशत बढ़ाने के लिए फर्जी केस डिस्पोजल किए गए हैं, बरौली गांव में कई संपन्न व्यक्तियों के फर्जी बीपीएल कार्ड बनाए जाने की जानकारी का उल्लेख किया गया है। तहसील कार्यालय अजयगढ में इनके खास व्यक्तियों एवं दलालो के माध्यम से ही कोई भी कार्य हो सकता है। यदि कोई भी आवेदक इनके दलालो से नही मिलता है तो उसका कोई कार्य तहसील कार्यालय से नही होता है। आंगे देखना है कमिश्नर के निर्देश के बाद संबंधित तहसीलदार के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती है।

Related Articles

Back to top button