प्रदेश

सड़क पटरी पर बैठकर व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों से वार्षिक/अर्द्धवार्षिक किराये की बजाय प्रतिमाह किराया लिया जाये

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १० जुलाई ;अभी तक;  हाथ ठेला व्यापारी संघ मंदसौर द्वारा 10 जुलाई, बुधवार को राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर एवं नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर को भाजपा नेता व पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुनील जैन महाबली व हाथ ठेला व्यापारी संघ मंदसौर के अध्यक्ष कैलाश मनवानी के नेतृत्व में ज्ञापन देकर सड़क पटरी एवं ठेले पर व्यापार करने वाले व्यापारियों से अर्द्धवार्षिक/वार्षिक किराये के बजाय प्रतिमाह किराया लेने की मांग की गई।
                           हाथ ठेला व्यापारी संघ मंदसौर के अध्यक्ष कैलाश मनवानी ने बताया कि सड़क पटरी पर बैठकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों से मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर नगरपालिका परिषद मंदसौर द्वारा सड़क पटरी व ठेला पर व्यापार करने वाले व्यापारियों से वार्षिक/अर्द्धवार्षिक शुल्क लेने का निर्णय लिया है जबकि पहले प्रतिदिन किराया वसूल किया जाता था। अप्रैल 2024 से शासन के निर्देश पर नगरपालिका द्वारा प्रतिदिन किराया बंद कर अर्द्धवार्षिक/वार्षिक शुल्क लेने से सड़क पटरी पर बैठकर व ठेले पर व्यापार करने वाले गरीब वर्ग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। सड़क पटरी पर बैठकर व्यवसाय करने वाले छोटा व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। कई बार उनका व्यवसाय भी नहीं चल पाता है ऐसे में उनके लिये वार्षिक/अर्द्धवार्षिक शुल्क  देना असंभव है। सांसद श्री गुर्जर एवं नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर से मांग की कि सड़क पटरी व ठेला पर व्यापार करने वाले व्यापारियों से अर्द्धवार्षिक/वार्षिक किराये के बजाय प्रतिमाह किराया लिया जाकर उन्हें राहत प्रदान की जाये।
                                   इस अवसर पर राजेश चौहान, गोपाल डगवार, राजेश खिंची, दिलीप मुलानी, गिरीश पुरस्वानी, काली चौहान, पप्पू पंवार, रमेश पंवार, हरिकृष्ण पंवार, रमेश सामियानी, पिंकु कोटवानी,  विनोद साहू, धर्मेन्द्र भाटी, मनीबाई, मुकेश राठौर, समीरबाई, मोहम्मद हुसैन, श्याम बेग, सोनाबाई,  रमेश भारतीय, कन्हैयालाल गेहलोद, जाकीर नीलगर, सुनीता चौहान, गुड्डी चौहान, कैलाश,  महेश खिंची, शंकर ग्वाला, राजू परमार, लाला परमार, युनुस कुंजड़ा सहित सैकड़ों की संख्या में सड़क पटरी पर व्यापार करने वाले व्यापारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button