पांचवे दिन 14 प्रत्याशियों ने भरा नाम निर्देशन पत्र, अब तक 32 प्रत्याशियों ने भरे नाम निर्देशन पत्र 

आशुतोष पुरोहित
खरगोन 27 अक्टूबर ;अभी तक;   विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने के पांचवे दिन आज 27 अक्टूबर को 14 प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। इस प्रकार जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों से अब तक कुल 32 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा चुके हैं।
27 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगांव से निर्दलीय मोहनसिंह जमरे, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 बड़वाह से बहुजन समाज पार्टी के त्रिलोक राठौड़, निर्दलीय श्रीमती गंगा बाई, संजय सोलंकी, मोहललाल शाह, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से भारतीय जनता पार्टी के रितेश रोकड़े, बहुजन समाज पार्टी के सुखराम उपाध्याय एवं निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप खेड़े, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद से निर्दलीय आत्माराम आड़तिया, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185 खरगोन से बहुजन समाज पार्टी के अजय भालसे, निर्दलीय सुनिल वर्मा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 भगवानपुरा से निर्दलीय विजय, मुकेश सोलंकी, बहुजन समाज पार्टी के राकेश मण्डलोई द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है।
21 अक्टूबर को प्रथम दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री राजकुमार मेव, दूसरे दिन 23 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगांव से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नंदा ब्राह्मणे, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री आत्माराम पटेल तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185 खरगोन से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री बालकृष्ण पाटीदार व निर्दलीय प्रत्याशी संतोष पाटीदार द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया हैं। 25 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 बड़वाह से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री सचिन बिरला, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185 खरगोन से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रवि जोशी, शुभी जोशी, निर्दलीय सुधीर शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के बालकृष्ण पाटीदार एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 भगवानपुरा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंदर सिंह वास्कले द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है।
26 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगांव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती झुमा बाई सोलंकी व श्री ध्यानसिंह, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 बड़वाह से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री नरेन्द्र पटेल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से निर्दलीय प्रत्याशी श्री रवि, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री सचिन यादव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 भगवानपुरा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री केदार सिंह डावर व कमला बाई द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है।
चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी अंतिम तारीख 30 अक्टूबर को दोपहर 03 बजे तक अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकते हैं। प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगे वे 2 नवंबर को दोपहर 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते है। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। 17 नवंबर को जिले के 1541 मतदान केन्द्रों पर सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान कराया जायेगा। मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 03 दिसंबर को होगी। नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यर्थी को 5 हजार रुपये जमानत राशि जमा करना होगा।