प्रदेश
स्नेहीजन की पुण्यतिथि पर सामूहिक सामायिक का हुआ आयोजन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १८ जुलाई ;अभी तक; बड़े साथ ओसवाल महिला मंडल तत्वावधान में प्रत्येक सुदी 11 को सामूहिक सामायिक का आयोजन होता है, इस बार सामायिक खानपुरा क्षेत्र में हुई।
बड़े साथ महिला मंडल उपाध्यक्ष पायल जैन ने बताया की शास्त्रों में उल्लेखित है की लाखों-करोड़ों के दान से भी अधिक मूल्यवान है एक शुद्ध सामायिक है। 48 मिनिट की एक सामायिक में सांसारिक सभी कार्यों का निषेध होने से जीव हिंसा भी नहीं होती इसलिए सामायिक बहुमूल्य है।
बड़े साथ महिला मंडल उपाध्यक्ष पायल जैन ने बताया की शास्त्रों में उल्लेखित है की लाखों-करोड़ों के दान से भी अधिक मूल्यवान है एक शुद्ध सामायिक है। 48 मिनिट की एक सामायिक में सांसारिक सभी कार्यों का निषेध होने से जीव हिंसा भी नहीं होती इसलिए सामायिक बहुमूल्य है।
इस माह की सामूहिक सामायिक खानपुरा क्षेत्र में नीता श्याम चपलोत परिवार द्वारा भूतपूर्व जिला न्यायाधीश स्व. श्री प्रकाश जैन चपलोत की पुण्यतिथि निमित्त आयोजित की गई। नीता चपलोत द्वारा नवकार मंत्र की महत्ता को समझाकर प्रश्न पूछे गए। साथ ही लक्की ड्रा भी निकाले गए। सभी पुरुस्कार लाभार्थी परिवार द्वारा दिए गए। परामर्शदाता शशि मारू द्वारा प्रेरक कहानी भी सभी को सुनाई गई।
इस अवसर सचिव अमिता मुरड़िया, सह कोषाध्यक्ष पूजा मारू, मीना पारख, अनिता मारू, इंद्रा रांका, आशा जेतावत आदि महिलाओं ने सामायिक का लाभ लिया।