प्रदेश
कपडे की दुकान और गोदाम में आग लगने से दंपत्ति की मौत, करोड़ो का नुकसान
पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़ 24 जुलाई ;अभी तक; टीकमगढ़ शहर के घनी आवादी वाले कटरा बाजार इलाके में स्थित एक बुधवार तड़के आग लगने से दुकान मालिक मनोज जैन के चाचा देवेंद्र जैन 67और चाची सुलोचना जिन्दा जल गए, और अनुमान के मुताबिक करीब दो करोड़ से अधिक की सम्पति जलकर खाक हो गयी!
६ कोतवाली नगर निरिक्षक आनंद राज ने बताया कि दुकान के ऊपरी हिस्से में मनोज का निवास है और वहीं दूसरे पोर्शन में उक्त दम्पति रहते थे उन्होंने बताया कि आग फैलने के कारण वह दोनों बाहर नहीं निकल सके, घटना के वक्त वे सभी सो रहे थे!घटना का पता तब चला जब किसी राहगीर ने दुकान के अंदर से जलने की बू आने और धुएँ को देख कर कुछ अन्य लोगों को बुलाकर व मुश्किल दुकान मालिक को जगाया, तब तक आग दुकान में पूरी तरह से फैल चुकी थी! टीआई राज ने बताया कि फिलहाल आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है लेकिन शार्ट सर्किट के कारण वह अग्निकांड होने की आशंका व्यक्त की गयी है!उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए मुख्यालय के आस पास की नगरपंचायतो की पांच दमकल वाहनों के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं टी आई आंनद राज ने बताया कि छह घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका हैं!
६ दुकान मालिक मनोज जैन के हवाले से उन्होंने बताया कि दुकान में चादर, बेड सीट, परदे, फोम के गद्दे आदि समेत फर्नीचर पूरी तरह से नष्ट हो गया!खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं!