सांवलिया धाम मंदिर दानपेटी से 9 करोड़ 57 लाख 49 हजार नगद, सोना,चांदी मिले

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर , नीमच २६ अप्रैल ;अभी तक;  चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित मंडफिया गांव में सांवलिया धाम से मंदिर मंडल एवं एडीएम द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार वैशाख मास कृष्णपक्ष चतुर्दशी को खोली गई श्री सांवलिया सेठ की भण्डार दानपेटी की 03 चरणों में की गई गणना से 09 करोड़ 57 लाख 49 हजार रूपये की दानराशि प्राप्त हुई…
भेंटकक्ष कार्यालय से सोना – 19 ग्राम,
भेंटकक्ष कार्यालय से चांदी – 29 किलो. 763 ग्राम. 500 मीली।भण्डार दानपेटी से सोना – 248 ग्राम,
भण्डार दानपेटी से चांदी – 9किलो180 ग्राम।
ऑनलाइन/भेंटकक्ष/मनीऑर्डर से – 83 लाख 91 हजार 504 रूपये दानराशि प्राप्त हुई… शेष दानराशि की गणना  चतुर्थ चरण में की जायेगी ।