विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम सहनाई गार्डन में होगा आयोजित
दीपक शर्मा
पन्ना ७ अगस्त ;अभी तक ; विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम नौ अगस्त 2024 को 11 बजे से शाम पांच बजे तक ग्रेंड शहनाई गार्डन डायमंड चौराहे मे आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के संबंध में देवो आदिवासी तथा जयराम यादव ने बताया कि उक्त कार्यक्रम मे जिले भर से हजारो की संख्या में सर्वआदिवासी समाज एवं एकल्वय सेना के साथ समाज के हर वर्ग के लोग शामिल होगें।
इस दौरान अनेक मुद्दो पर चर्चा की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय में वाहन रैली, नगर में निकाली जायेगी तथा मंचीय कार्यक्रम किया जायेगा। जिसमें आदिवासी संस्कृति की झाकिया, नृत्य, संगीत कार्यक्रम भी होगा। तत्पश्चात् जिला प्रशासन के नाम आदिवासीयों के संबंधित समस्याआें का ज्ञापन भी सौपा जायेगा। जिसमें आदिवासीयों की गिनती मूल निवासी अलग धर्म कोड किया जाये। वर्षो से काबिज वन भूमि के पट्टे दिये जाये। गरीब आदिवासीयों जमीनो की किसाने अतिक्रण के नाम पर छीनी जा रही है उस पर रोक लगाई जाये। जिन आदिवासीयों ग्रामो मे सड़क नही है, उसके लिए वन विभाग द्वारा एनओसी दी जाये तथा जाति जन गणना कराई जाये।