प्रदेश

शासकीय धान पर जुर्माना लगाने के मामलें में मंडी सचिव और निरीक्षक को नोटिस जारी

आनंद ताम्रकार
बालाघाट 23 अगस्त ;अभी तक ;   कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार एसडीएम वारासिवनी श्री आरआर पांडे ने गत दिवस को ही वारासिवनी मंडी सचिव श्री धुरनलाल पंचेश्वर और निरीक्षक नगेन्द्र रंगारे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था। नोटिस जवाब का भी प्रशासन को प्रस्तुत किया गया है। अब कलेक्टर श्री मीना द्वारा इस मामले में प्रबंध संचालक की ओर कार्यवाही प्रस्तावित की है। ज्ञात हो कि 17 अगस्त को मेहँदीवाड़ा में पुलिस ने राधे एग्रो छिंदवाड़ा के धान से भरे दो ट्रक पकड़े थे। एसडीएम श्री पांडे ने दोनों ट्रकों को थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़े करवाये थे। इसके बाद मंडी सचिव व निरीक्षक ने शासकीय धान के ट्रक पर नियमानुसार जुर्माना लगाया था। इस जुर्माने के आधार पर पुलिस ने ट्रक को छोड़ दिया। इसके बाद कलेक्टर श्री मीना ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही प्रारम्भ की।
वेयरहाउसिंग के अनुबंधित गोदाम धार्मिक तुमाड़ी से उठाया था धान
बालाघाट मंडी निरीक्षक श्री मनोज पटले ने बताया कि वेयरहाउसिंग कारपोरेशन से अनुबंधित गोदाम धार्मिक तुमाड़ी से धान उठाई गई थी। धान का उठाव श्री राधे एग्रो इंदुस्ट्रीज छिंदवाड़ा द्वारा मिलिंग के लिए किया गया था। जिस पर मंडी सचिव व निरीक्षक ने 5 गुना मंडी शुल्क लगाया था।

Related Articles

Back to top button