प्रदेश

अवैध रुप से रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों पर यातायात विभाग ने की कार्यवाही

दीपक शर्मा

पन्ना १२ फरवरी ;अभी तक; पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा पुलिस टीम के साथ शहर में अवैध रुप से ट्राली में रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के प्रति चालानी कार्यवाही की गयी। जिसमें तीन ट्रैक्टर चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर नौ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया एवं दो ट्रैक्टर अवैध रुप से रेत परिवहन करते पाये गये जिनको मौके पर रेत परिवहन के संबंध में बैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में रखा गया एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन तैयार कर खनिज कार्यालय को भेजा गया है।

सम्पूर्ण चालानी कार्यवाही के दौरान कुल बाईस वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर सत्रह हजार चार सौ रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। सम्पूर्ण चालानी कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार सहायक उपनिरीक्षक महेश तिवारी, प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह, सहित अन्य स्टाप शामिल रहा।

Related Articles

Back to top button