ओंकारेश्वर परियोजना के 14 और इंदिरासागर बांध के 12 गेट खोले गये
मयंक शर्मा
खंडवां ४ सितम्बर ;अभी तक ; नर्मदा घाटी के जिले के द्वय बांधं इंदिरासागर बांध से 12 गेट खेालकर पानी छोड़ने और यहां ऊपरी हिस्सों में बारिश के चलते मंगलवार शाम से ओव्हरफलो हो रह है। मंगलवार शाम पुनासा ब्लॉक स्थित इंदिरासागर डैम के 12 और तीर्थनगरी ओंकारेश्वर स्थित ओंकारेश्वर परियोजना के 14 गेट खोल दिए गए हैं।े मंगलवार शाम 5 बजे ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोलकर 2928 क्यूमेक्स और विद्युत गृह से 8 टर्बाइन चलाकर 1896 क्यूमेक्स, इस तरह कुल 4824 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। ओंकारेश्वर बांध का वर्तमान जलस्तर 195.39 मीटर पर है। लगातार हो रही बारिश के बाद से धीरे-धीरे ओंकारेश्वर और निचले भाग में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। वहीं, इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।
इंदिरा सागर बांध प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि इंदिरासागर डैम में होशंगाबाद की तरफ से, यानी हंडिया से, करीब 3000 क्यूमेक्स पानी आ रहा है। अभी और मानसून का पानी आ सकता है, इसीलिए बांध को खाली रखा जा रहा है।
मानसूनी सीजन में एक बार फिर से खंडवा जिले की दोनों बांध परियोजनाएं, इंदिरासागर और ओंकारेश्वर डैम, ओवरफ्लो हो गई हैं। बीते तीन दिन से हो रही तेज बारिश के साथ ही घाटी के अप स्टीम की तरफ से भारी मात्रा में पानी आने के चलते इस सीजन में यह स्थिति बनी है। इसके बाद दोनों ही परियोजनाओं से लगातार पूरी क्षमता के साथ बिजली उत्पादन किया जा रहा है।
ृृ
अभी मौसम विभाग के द्वारा क्षेत्र में मानसून के और भी सक्रिय होने के संकेत दिए जा रहे हैं।
नर्मदा नगर स्थित इंदिरासागर डैम में जलस्तर फिलहाल 261.96 मीटर बना हुआ है। यहां से अभी 10 गेट 1 मीटर तक और 2 गेट आधा मीटर तक खोलकर ओंकारेश्वर बांध की तरफ पानी बहाया जा रहा है। यहां से कुल डिस्चार्ज के रूप में 2700 क्यूमेक्स गेटों से और 1820 क्यूमेक्स बिजली बनाकर बहाया जा रहा है। इस तरह करीब 4520 क्यूमेक्स कुल पानी ओंकारेश्वर में छोड़ा जा रहा है।