प्रदेश
गाड़ी संख्या 22544/22543 लालकुऑं-बान्द्रा टर्मिनस-लालकुऑं सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस नई ट्रेन का परिचालन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ अक्टूबर ;अभी तक ; यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर ठहराव के साथ गाड़ी संख्या 22544/22543 लालकुऑं-बान्द्रा टर्मिनस-लालकुऑं सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री खेमराज मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 22544 लालकुऑं बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से लालकुऑं से प्रति सोमवार को 07.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(23.30/23.35, सोमवार) होते हुए प्रति मंगलवार को 08.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 22543 बान्द्रा टर्मिनस लालकुऑं सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से बान्द्रा टर्मिनस से प्रति मंगलवार को 11.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम( 21.10/21.15, मंगलवार) होते हुए प्रति बुधवार को 13.15 बजे लालकुऑं पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में रूद्रपुर सिटी, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
यह ट्रेन एल.एच.बी.(लिंक हॉफमैन बुश) रेक से चलेगी जिसमें एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी, छ: स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेन संख्या 22543 की बुकिंग 18 अक्टूबर, 2024 से सभी पीआरएस
काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय
और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया
www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।