प्रदेश

स्व. अनिल संचेती की स्मृति में भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र को 15 लाख रु. की डिजिटल एक्सरे मशीन लोकार्पित

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २७ अक्टूबर ;अभी तक ;   जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र दलौदा को श्री बापूलाल संचेती परिवार द्वारा डिजिटल एक्स-रे मशीन प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विपिन जैन थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र सुराणा थे । इस दौरान संचेती परिवार के राजेश संचेती, संजय संचेती, डॉ अशोक पंवार, न्यासी वैभव दुग्गड़, जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर के अध्यक्ष संजय दोशी, दलौदा श्री संघ के महामंत्री शिशिर पटवा मंचासिन थे।

अतिथियों का स्वागत जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर परिवार द्वारा किया गया। स्वागत भाषण जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर के अध्यक्ष संजय दोशी ने देते हुए कहा कि संचेती परिवार द्वारा समय-समय पर निरंतर समाज सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं। बापूलालजी संचेती सदैव भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन हेतु प्रयासरत रहते थे। यह एक्स-रे मशीन दलौदा एवं आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित होगी। संचेती परिवार ने इस परम उपकारी कार्य के लिए जैन सोशल ग्रुप को साक्षी बनाया इसके लिए ग्रुप परिवार सदैव संचेती परिवार का आभारी रहेगा।
भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र दलौदा में कार्यरत डॉ. अशोक पंवार ने कहा कि इस डिजिटल एक्स-रे मशीन से रोगियों का अधिक सूक्ष्मता से परीक्षण किया जा सकेगा एवं उन्हें उचित उपचार दिया जा सकेगा। आपने बताया कि दलौदा के आसपास के क्षेत्र के कई रोगी यहां उपचार हेतु आते हैं एवं नाम मात्र के खर्च में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं। स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध अन्य सुविधाओं के बारे में भी आपने जानकारी दी।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सुराणा ने कहा कि संचेती परिवार का जुड़ाव श्री गोपाल कृष्ण गौशाला एवं भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र से वर्षों से रहा है।  दोनों संस्थानों में आपके द्वारा निरंतर दान देकर उन्हें मजबूत बनाया जा रहा है। आपने जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर परिवार द्वारा की जा रही गतिविधियों के लिए पूरे जैन सोशल ग्रुप परिवार को बधाइयां दी। जैन सोशल ग्रुप से कई परिवार जुड़े हैं जो कि समाज सेवा के कार्य में लगे रहते है। यह अपने आप में ऐसा संगठन है जो कि जैन समाज के संपूर्ण वर्ग को एक साथ लेकर चलता है एवं सामाजिक गतिविधियां आयोजित करता रहता है। मूक प्राणियों की सेवा करना ,समाज के अंतिम वर्ग में उपस्थित लोगों की सेवा करना ग्रुप परिवार की विशेष उपलब्धि है।

जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर के संयोजक संजय लोढ़ा ने बताया कि श्री गोपाल कृष्ण गौशाला को विस्तृत स्वरूप देने में अनिल संचेती की महत्वपूर्ण भूमिका रही । संचेतीजी के प्रयासों से ही जो गोवंश लगभग 700 के आसपास थे वे 3900 गोवंश तक पहुंचे। अनिल संचेती के प्रयासों से ही गौशाला का सर्वांगीण विकास हुआ एवं प्रदेश की मुख्य गौशालाओं में से एक गौशाला बनकर उभरी। वे सदैव गौ माता की सेवा हेतु तत्पर रहते थे। जीवन के अंतिम दिवस भी वे गौशाला में ही दिनभर उपस्थित थे। वह एक साहसी, दृढ़तापूर्वक निर्णय लेने वाले, संकल्पशील व्यक्ति थे। संचेती परिवार में दान भावना भरपूर है। भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र दलौदा पर डायलिसिस मशीनें भी उपलब्ध है, जिनके माध्यम से रोगियों का निरंतर उपचार किया जा रहा है।

संचेती परिवार के राजेश संचेती ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र पर वर्तमान में पांच डायलिसिस मशीनें कार्यरत हैं ,छठी डायलिसिस मशीन शीघ्र स्वास्थ्य केंद्र पर आनंदीलाल कोमलसिंह दुग्गड़ परिवार के माध्यम से स्थापित की जाएगी एवं उसके पश्चात एक और दानदाता के द्वारा एक अन्य डायलिसिस मशीन स्थापित की जाएगी, इस प्रकार थोड़े समय में ही यहां पर सात डायलिसिस मशीन स्थापित हो जाएंगी। आपने कहा कि बापूलाल संचेती एवं श्री अनिल संचेती सदैव गौ सेवा प्राणी मात्र की सेवा समाज सेवा हेतु तत्पर रहते थे । संचेती परिवार भी इसी कड़ी को आगे बढ़ता रहेगा एवं परिवार की ओर से प्राणी मात्र की सेवा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में जो भी योगदान संभव होगा संचेती परिवार करेगा। आपने बताया कि भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र दलोदा को आयुष्मान की सुविधा दिलाने में अनिल संचेती की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।आपने इस हेतु दिन-रात एक कर दिए आज स्वास्थ्य केंद्र इस सुविधा के कारण विभिन्न रोगियों को अच्छी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र पर मात्र 300 रू. में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है। प्रति माह सैकड़ो रोगी इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं।

विधायक एवं भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र के अध्यक्ष विपिन जैन ने कहा कि संचेती परिवार द्वारा 15 लाख रुपए की राशि से जो डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराई गई है यह दलौदा के लिए बड़ी उपलब्धि है। आज रोगियों को विभिन्न उपचार दलौदा में ही उपलब्ध हो जाते हैं। डायलिसिस की जो सुविधा दलौदा जैसे छोटे क्षेत्र में उपलब्ध है। अन्यत्र देखने को नहीं मिलेगी। संचेती परिवार द्वारा मानव सेवा की गतिविधियां संचालित करते समय परिवार के बच्चों को सम्मिलित किया जाता है , जिससे उनमें समाज सेवा के संस्कारों का सृजन होता है। आपने स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टर , जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर एवं संचेती परिवार को  इस पूर्ण कार्य को संपादित करने के लिए बधाई दी। आपने बताया की अस्पताल हेतु अन्य योजनाएं भी बनाई जाएगी।

डिजिटल एक्स-रे मशीन का लोकार्पण विधायक विपिन जैन एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सुराणा के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम में उद्योगपति एवं समाजसेवी विजय सुराणा, जैन सोशल ग्रुप मध्यप्रदेश सीजन के झोन को-ऑर्डिनेटर कपिल भंडारी, पूर्व अध्यक्ष कनक पंचोली ,सतीश लोढ़ा ,सुरेंद्र रांका, यशपाल बाफना, सचिव राजेश सिंघवी, संचालक मंडल सदस्य अनिल मिंडा, अशोक कर्नावट, प्रदीप जैन ,सुनील पामेचा, ग्रुप सदस्य रत्नेश कुदार, विपिन मेहता, दानदाता परिवार से भाविक संचेती, प्रांजल संचेती, चिराग संचेती, भगवान महावीर स्वास्थ्य  केंद्र के डॉ. फैयाज हुसैन, डॉ त्रिशांक  धाकड़, डॉ प्रभात उपाध्याय, डॉ अभिजीत जैन, डॉ. अंकित मंडलोई, अरुण सूर्यवंशी, मोहन बर्वे, प्रकाश गरवाल, गजाला शेख, नबीला शेख, अंकित सोलंकी, प्रभुलाल प्रजापत उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर के संयोजक संजय लोढ़ा किया । अंत में आभार दानदाता परिवार के राजेश संचेती ने माना।

Related Articles

Back to top button