प्रदेश
डेमू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में रुनिजा व नौगांव के बीच आग लगी
अरुण त्रिपाठी
रतलाम, 27 अक्टूबर ;अभी तक ; रविवार को इंदौर से रतलाम आ रही डेमू पैसेंजर ट्रेन में रुनिजा व नौगांव के बीच आग लग गई। इंजन से धुआं निकलता देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। रेलवे के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया और यात्रियों को पास के स्टेशन पहुँचाया गया | इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है |
रतलाम मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में शाम 17.20 बजे ट्रेन न. 09347 डॉ अम्बेडकर नगर -रतलाम डेमू में रुनिजा व नौगांव के बीच 400/17 किमी पर DPC न. 16041 के आगे के भाग पर आग लगने पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इसके बाद आग पर काबू किया गया | आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ट्रेन प्रतिदिन डॉ. अंबेडकर नगर (महू) से रतलाम के बीच चलती है और बाद में शाम 6.30 बजे रतलाम से भीलवाड़ा जाती है। ट्रेन रतलाम पहुंचने से 30 किमी पहले हादसे का शिकार हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर रतलाम से डीआरएम रजनीश कुमार मौके पर पहुंच गए थे।