छत्रसाल पार्क में चालीस कर्मचारी पदस्थ होने के बावजूद पार्क की स्थिती बदतर
दीपक शर्मा
पन्ना २७ अक्टूबर ;अभी तक ; पन्ना जिला मुख्यालय में स्थित छत्रसाल पार्क राजेन्द्र उद्यान सबसे पुराना पार्क है, जिसका उद्याटन तत्कालीन राष्ट्रपती राजेन्द्र प्रसाद द्वारा सन् 1956 में किया गया था। तथा उक्त पार्क नगर पालिका के आधीन संचालित है, संबंधित पार्क पूर्व में बहुत सुन्दर एवं अच्छा था एवं अनेक प्रकार के फूल एवं पौधे लगें हुए थें। लेकिन वर्तमान समय में पार्क की स्थिती बदतर है।
पार्क में फूल ढूड़नें के लिए ही नहीं मिलतें है। पार्क में नगर पालिका द्वारा चालीस कर्मचारी पार्क की देखरेख के लिए रखे गयें है। लेकिन पार्क में बमुश्किल आधा दर्जन से भी कम कर्मचारी काम करते नजर आतें है। क्योकि अधिकांश कर्मचारी नेता अधिकारीयों के घरों मे सेवाए दे रहे है। पार्क मे चारो तरफ गंदगी का आलम है, जगह जगह, कचरे के ढेर लगें हुए है। झाड, झंगाड तथा वर्षात में होने वाला चारा एवं विभिन्न प्रकार के अनावश्यक पेंड़ पौधे लगें हुए है। पार्क मे लगाई गई, दस लाख की जिम पूरी तरह से खराब हो गई है, बच्चो के खेलने के लिए कोई भी प्रकार के झूला तथा अन्य साधन नहीं है। पानी का फव्वारा लगाया गया था वह भी खराब हालत में है। लाखो रूपये की लागत से ट्रेन एवं पटरी बनाई गई थी वह भी वर्षो से खराब पड़ी हुई है। लोगो को योगा करने के लिए सेड नगर पालिका द्वारा बनाया गया है लेकिन वह बमुश्किल बारह बाई पन्द्रह में केवल शमसान घाट की तरह सेड खड़ा कर दिया गया है। किसी प्रकार का चबुतरा आदि का निर्माण नहीं किया गया है। इस प्रकार से प्राचीन छत्रसाल पार्क की दुर्दशा को देखा जा सकता है, जबकी पार्क में घूमने के लिए बाहर दूर दराज से प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते है, लेकिन बदतर स्थिती देख कर चले जातें है। स्थानीय लोगो नें जिला प्रशासन से पार्क की व्यवस्था में सुधार कराये जाने की मांग की है।