एंबुलेंस से तस्करी का नया तरीका रतलाम में फेल, महाराष्ट्र के दो युवक गिरफ्तार
अरुण त्रिपाठी
रतलाम २८ अक्टूबर ;अभी तक ; शहर की औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने एंबुलेंस से तस्करी का नया तरीका फेल कर दिया है। पुलिस ने महू-नीमच फोरलेन से एंबुलेंस के साथ 8.39 क्विंटल 850 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिला निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियांे ने छह बार पहले भी मंदसौर से महाराष्ट्र डोडाचूरा ले जाना कबूला हैं।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से दो युवकों के एंबुलेंस (एमएच-06-बीडब्ल्यू 5365) में मंदसौर जिले से डोडाचूरा के बोरे भरकर जावरा, रतलाम, बदनावर होते हुए महाराष्ट्र की तरफ जाने की सूचना मिली थी। इस पर फोरलेन स्थित सेजावता फंटे पर नाकाबंदी की गई। एंबुलेंस रोककर चालक रणजीत मोड़के व उसके साथी रूपेश माने दोनों निवासी ग्राम तला जिला रायगढ़ (महाराष्ट्र) को हिरासत में लेकर जांच की गई, तो उसमें प्लास्टिक के 42 बोरे में डोडाचूरा भरा मिला। पुलिस ने दोनो आरोपियों आरोपित रणजीत व रूपेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।