प्रदेश

पी.एम. एक्सीलेंस कॉलेज मंदसौर में दीवाली विद माय भारत के अंतर्गत स्वच्छता कर लोगों को किया जागरूक

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २८ अक्टूबर ;अभी तक ;   प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के वॉलंटियर्स द्वारा युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर दिवाली विद माय भारत थीम के अंतर्गत श्रीकोल चौराहे से पी.जी. कॉलेज ग्राउंड तक रोड के दोनों ओर बाजार में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक कचरा बीन कर व गाजर घास उखाड़कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। ये कार्यक्रम 28 से 30 अक्टूबर तक प्राचार्य डॉ. सी. गुप्ता के मार्गदर्शन और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य के नेतृत्व में संचालित हो रहे हैं।

इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार आर्य ने कहा है कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में स्वच्छता, यातायात जागरुकता और सेवा भाव को बढ़ावा देना है, ताकि नागरिकों को एक सुरक्षित, स्वस्थ और आनंदमय दिवाली का अनुभव हो सके। अगले दो दिनों में स्वयंसेवक “सेवा से सीखें” के अंतर्गत अस्पताल कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय मंदसौर में विशेष कार्यक्रम के तहत वॉलंटियर्स मरीजों के साथ समय बिताएंगे और उनकी सेवा करेंगे। वहीं 30 अक्टूबर को ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से यातायात प्रबन्धन में स्वयंसेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। स्वच्छता अभियान से पूर्व स्वयंसेवकों ने रंगोली बनाकर व स्वच्छता रैली निकलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता, डॉ. राजेश सकवार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य, अशोक धनोतिया पर्यावरणविद व बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button