प्रदेश
गरीब दिया वालों से नगर पालिका, नगर परिषद, ग्राम पंचायत किसी प्रकार की वसूली न करें कलेक्टर
दीपक शर्मा
पन्ना २८ अक्टूबर ;अभी तक ; दीपावली पर्व हेतु जिले के ग्रामीणों एवं कुम्हारो द्वारा मिट्टी के दीये बनाये जाते है, तथा इन्हें इस त्योहार पर विकय हेतु बाजारों एवं हाटों में लाया जाता है। मिट्टी के दीये विक्रय किये जाने हेतु आने वाले इन ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए।
उक्त आदेश कलेक्टर सुरेश कुमार नें सभी नगर पालिका, नगर परिषद तथा ग्राम पंचायत को कियें है। उन्होने कहा कि संबंधित क्षेत्र में इनसे किसी भी प्रकार की कर वसूली न की जाए। मिट्टी के दीये का उपयोग पर्यावरण की दृष्टि से भी उपयुक्त होने के कारण आमजन को इनके उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित भी किया जाए। इस आदेश का दृढतापूर्वक पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए की उन्हे दुकान लगानें मे किसी प्रकार की परेशानी न हों।