प्रदेश

पन्ना सतना राष्ट्रीय राज्य मार्ग की हालत बदतर लगातार शिकायतें करने के बावजूद नहीं सुन रहे जिम्मेवार

दीपक शर्मा

पन्ना ३० अक्टूबर ;अभी तक ;  पन्ना सतना राष्ट्रीय राज्य मार्ग की हालत बदतर बनीं हुई है, मडला से लेकर देवेन्द्र नगर तक राज्य मार्ग में गढ्ढे ही गढ्ढे नजर आ रहे है। तथा सड़क के साईड सोल्डर भी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गयें है। जिसके कारण आये दिन हादसें हो रहें है।

उक्त मामले को लेकर राष्ट्रीय राज्य मार्ग के जिम्मेवार अधिकारीयों को अवगत भी कराया गया है, लेकिन उसके बावजूद कोई सुधार कार्य नहीं कराया गया है। भैरव टैक घाटी की सडक के हालत भी बदतर बनें हुए है, घाटी में बनाई गई बाउन्ड्री बाल भी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है तथा घाटी क्षेत्र मे भी सड़क गढ्ढो मे तब्दील है, इसी प्रकार पन्ना बाईपास रोड़ से लेकर सतना नाका तक पूरी सड़क गढ्ढो मे तब्दील हो गई है, मोहन निवास चौराहा की स्थिती और भी बदतर है, दोनो ओर भारी भारी गढ्ढे बन गये है, लेकिन उसमें कोई सुधार कार्य नहीं हो रहा है। सड़क में लगातार बनें गढ्ढो से आये दिन सड़क दुर्घटनाए भी हो रहीं है।

राष्ट्रीय राज्य मार्ग के कार्यपालन यंत्री शंकर लाल को मोबाईल लगानें पर उनके द्वारा कभी भी मोबाईल रिसीव नहीं किया जाता है और न ही बात की जाती है। राष्ट्रीय राज्य मार्ग की लगभग दो तीन वर्ष में ही बदतर स्थिती बन गई है, स्थानीय लोगो ने तत्काल सुधार कार्य कराये जाने की मांग की है।
इनका कहना हैः-राष्ट्रीय राज्य मार्ग की स्थिती बदतर है तत्काल सुधार कार्य कराया जाना आवश्यक है।

लक्ष्मीनारायण चिरोलया समाजसेवी, साहित्यकार पन्ना

प्रदेश में लगातार भ्रष्टचार का माहोल चल रहा है, कोई भी निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त नहीं किये जाते है, घटिया निर्माण कार्य होनें से जल्द ही उक्त निर्माण कार्य धराशाही हो जाते है, सुधार कार्य एवं अन्य प्रकार की मरम्मद भी नहीं की जाती है, चारो तरफ आरजकता की स्थिती बनीं हुई है, अधिकारी कर्मचारी बेलगाम है, किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं है।

दीपचन्द्र अग्रवाल महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना

Related Articles

Back to top button