अचानक गायब हुए शिवम का धमर सागर में नहीं मिला शव, गोता लगाते रहे गोताखोर, गुमशुदगी की नहीं सुलझी गुत्थी
दीपक शर्मा
पन्ना ४नोवेम्बर ;अभी तक ; पन्ना नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब सुबह सुबह शहर के लोगो को जानकारी मिली कि किसी युवक ने धर्मसागर में कूंद कर आत्महत्या कर ली। फिर क्या था देखते ही देखते लोगो की भीड नगर के बीचों बीच बने धर्मसागर तालाब में जुटने लगी।
जानकारी के अनुसार शिवम पिता कमल किशोर चित्रकार निवासी पंचम सिंह चैराहा पन्ना अचानक घर से गायब हो गया था तथा उसकी चप्पल धरमसागर तालाब के ऊपर सीढ़ियां पर रखी हुई मिली थी। जिसके संबंध में पिता द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। तथा चप्प्ल के आधार पर तथा मोबाईल पर शिवम द्वारा मैसेज लिखा था कि पापा मे हमेशा के लिए जा रहा हूॅ। उसी आधार पर धरम सागर में एसडीआरएफ की टीम तथा गोताखोरो द्वारा धरमसागर मे ढूढने का लगातार प्रयास किया लेकिन शांयकाल पांच बजे तक शव बरामद नहीं हुआ। जिससे अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि शिवम ने धरम सागर मे छलांग लगाई है या नहीं,
ज्ञात हो कि वन विभाग मे पदस्थ कमलकिशोर चित्रकार का पुत्र शिवम दिल्ली मे स्नात की पढाई कर रहा था। पिता नें यह भी बताया कि वह ईसाई धर्म के संबंध मे बाते करता था तथा कि मुझे गॉड द्वारा छत से कूदंने के लिए कहा गया तथा वह कूंद भी गया इस प्रकार वह मानसिक रूप से भी कुछ अस्वस्थ था।