प्रदेश

अतिक्रमण हटाने को लेकर भाजपा विधायक सचिन बिरला एवं हितेंद्र सिंह सोलंकी आमने-सामने

प्रदीप सेठिया
बड़वाह ५ नवंबर ;अभी तक ;  खरगोन जिले की बेड़िया स्थित एशिया की प्रमुख मिर्च मंडी स्थल पर अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़वाह के वर्तमान भाजपा विधायक सचिन बिरला एवं तीन बार के बड़वाह के पूर्व भाजपा विधायक रहे हितेंद्र सिंह सोलंकी आमने-सामने हो गए हैं और सियासत भोपाल मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है
                                        भाजपा विधायक सचिन बिरला ने आज रात खरगोन जिले के बड़वाह में पत्रकार वार्ता में कहा कि एशिया की प्रमुख  बेड़िया स्थित कृषि उपज मिर्ची मंडी बेड़िया से एक लाख लोगों का जीविकोपार्जन हो रहा है इससे व्यापारियों एवं मजदूरों के 10000 परिवारों का रोजगार जुड़ा हुआ है इस मंडी के विकास हेतु प्रशासन द्वारा  50 एकड़ भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराया गया है मंडी के विकास हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री से प्रतिनिधिमंडल भेंट कर चुका है तथा पूरा मामला संज्ञान में ला दिया गया है पूर्व विधायक सोलंकी इस संदर्भ में मुझसे चर्चा कर लेते तो अच्छा होता।  मंडी का विकास गुजरात की मंडियों की तरह किए जाने के प्रयास किया जा रहे हैं शासन से 100 करोड रुपए की धनराशि देने की मांग की गई है।
                                 वही मंडी परिसर से लगी भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी ने आरोप लगाया है कि यह सब भू माफिया के इशारे पर हो रहा है गरीबों को उजाडा जा रहा है।  सोलंकी के साथ गए अतिक्रमण प्रभावित लोगों ने आज बड़वाह एसडीएम को ज्ञापन दिया जिसके जवाब में सचिन बिरला ने यहां पत्रकार वार्ता की।

 


Related Articles

Back to top button