प्रदेश

दो की मौत, एक कटी नाक 

रवीन्द्र व्यास
छतरपुर ७ नवंबर ;अभी तक ;   जिले में आज अलग अलग दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक विवाद में एक की नाक काट ली । पुलिस ने सभी मामलों पर प्रकरण दर्ज किया है।
पत्थर खदान में गिरने से मौत
  प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र में जिले का सर्वाधिक पत्थर खदान है। यहां क्रेशर उद्योग प्रशासन  की लापरवाही के कारण एन जी टी  के नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ाता है। उसी का नतीजा लोगों के लिए जान लेवा बना है । पत्थर खदान में   उत्खनन  के बाद खदानों को  छोड़ दिया जाता है ।जिससे आए दिन हादसा होता है। इसी तरह के  हादसे में 16 वर्षीय महेश प्रजापति की मौत हो गई।घर से खेत  जा रहा था तभी पैर फिसलने से खदान में गिर गया और जिससे मौत हो गई है।, पुलिस के द्वारा अब पूरे मामले की जांच की जा रही है ।
  दांतों से काटी युवक की नाक
 दीपावली से देवउठनी ग्यारस तक बुंदेलखंड में दिवारी मोनिया नृत्य की धूम रहती है।  ईसानगर थाना क्षेत्र के डबकोरी व्याटा गांव  दिवारी नृत्य के दौरान  महुबिया निवासी एक युवक की नाक काट ली।असल में दिवाली नृत्य के दौरान महज धक्का लगने के विवाद को लेकर विवाद हो गया था।   रामचरण रजक ने बताया कि डबकोरी व्याटा गांव में दिवाली नृत्य हो रहा था, तभी उसके भाई रामगोपाल रजक का धक्का दिवाली नृत्य कर रहे गांव के ही इंद्रपाल रजक व जयपाल रजक को लग गया ,वो दोनों भाई शराब के नशे में थे, जिसके बाद उन्होंने  रामगोपाल रजक की नाक को ही काट डाला, रामचरण रजक ने बताया उसके भाई रामगोपाल की नाक पूरी तरह से कट गई है । और जब मैं बीच बचाव करने पहुंचा तो मेरे सर पर भी लाठी मार दी, दोनों घायलों को ईसानगर से छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां अब भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। मामले में ईशानगर थाना पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
सड़क हादसे में एक की मौत
बक्सवाहा थान क्षेत्र में ट्रक और कार की टक्कर में रोहित शर्मा की मौत हो गई।रोहित अपने मित्र सम्यक जैन के साथ कार से दमोह जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button