प्रदेश

स्कूलों में शिक्षकों की अनिवार्य उपस्थिति के लिये जीपीएस के माध्यम से निगरानी करने की प्रक्रिया प्रारंभ

आनंद ताम्रकार
बालाघाट १३ नवंबर ;अभी तक ; जिले के आदिवासी बाहुल्य स्कूलों में शिक्षकों के निरंतर अनुपस्थित रहने की शिकायत प्रकाश में आई थी जिसके परिप्रेक्ष्य में बैहर के एसडीएम श्री अर्पित गुप्ता ने बैहर अनुविभाग में संचालित स्कूलों में शिक्षकों की अनिवार्य उपस्थिति के लिये जीपीएस के माध्यम से निगरानी करने की प्रक्रिया प्रारंभ की है।
                               इसी तारतम्य में अक्टूबर माह में बैहर बिरसा तहसील में पदस्थ शिक्षकों की निगरानी करने पर पाया गया की कई शिक्षक स्कूल ही नहीं पहुंचे।
                                   इस संबंध में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी किये गये 6 नवंबर को 18 शिक्षकों को नोटिस जारी किये गये नोटिस में 2 दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे निर्धारित अवधि में 13 शिक्षकों ने अपना जवाब प्रस्तुत किया शिक्षकों द्वारा 4 दिन बाद नोटिस का जवाब दिया गया।
                                एसडीएम श्री अर्पित गुप्ता ने 7 ऐसे शिक्षकों को जो लगातार समय में शाला में अनुपस्थित रहे उनकी एक माह की वेतन कटौती करने तथा 6 शिक्षकों को निलम्बन करने की कार्यवाही प्रस्तावित की है।

Related Articles

Back to top button