15 दिवसीय सॉफ्ट स्किल्स कोर्स संचालित किया गया

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ जुलाई ;अभी तक;  राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में आईक्यूएसी के तत्वधान में ऐडऑन कोर्स के तहत अंग्रेजी विभाग के द्वारा 15 दिवसीय सॉफ्ट स्किल्स कोर्स संचालित किया गया जिसमें कोर्स के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।   विभागाध्यक्ष डॉ वीणा सिंह ने बताया कि 30 घंटे के इस संपूर्ण र्कोर्स का समापन दिनांक 5 जुलाई को हुआ जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल एन शर्मा एवं स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानीजी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
                            15 दिवसीय इस एड ऑन कोर्स में इफेक्टिव कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन स्किल्स, एक्टिव स्किल्स, लीडरशिप स्किल्स, टाइम मैनेजमेंट, सेल्फ अवेयरनेस, टीमवर्क, क्रिटिकल थिंकिंग, इंटरव्यू स्किल्स, वर्क एथिक्स, इमोशनल इंटेलिजेंस, आर्ट ऑफ इफेक्टिव पीचिंग,आर्ट ऑफ डिसीजन मेकिंग, पावर ऑफ टीम वर्क  जैसे अलग-अलग विषयों पर अपने अपने क्षेत्र के शैक्षणिक महानुभाव वक्ताओं जिसमें आरती जैन प्राचार्य लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल प्रतापगढ़, अंकित जैन ऐस एकैडमी मंदसौर,आयुष चौधरी एडटेक कंपनी मैं कार्यरत एवं लिबर्टी लर्निंगस के फाउंडर डायरेक्टर, सौरभ तोमर सार्थक सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक मंदसौर एवं विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ वीणा सिंह ने विद्यार्थियों का अलग-अलग दिन मार्गदर्शन किया। कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया गया कि सॉफ्ट कौशल हमें बताते हैं कि सामाजिक वातावरण में अपने कठिन कौशल को कैसे लागू किया जाए। वक्ताओं ने संचार से लेकर विभिन्न वातावरणों में काम करना, भावनात्मक संवेदनशीलता विकसित करना, रचनात्मक और महत्वपूर्ण निर्णय लेना सीखना, लोगों के साथ काम करने और बातचीत करने और तनाव को हल करने के बारे मे बताया। रचनात्मक सोच, भावनात्मक कौशल, सकारात्मक सोच और व्यावसायिक कौशल, सेल्फ स्टार्टर,योजना,निर्णय लेना, प्रबंधन,संगठन, आदि जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। संपूर्ण कोर्स मे डॉ. द्युति मिश्रा ने पूरे 15 दिन कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालन संभाला एवं प्रो.दीप्ति शक्तावत द्वारा उन्हें सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर  विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ.एलएन शर्मा एवं  विभागाध्यक्ष डॉ वीणा सिंह ने प्रेरणास्पद उद्बोधन दिया एवं स्वागत पश्चात  सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम की ढाल संभाली कोर्स के ही विद्यार्थी अर्पित परमार ने एवं आभार डॉ. द्युति मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभाग के प्रो.सचिन शर्मा, प्रो. आभा मेघवाल, प्रो. दीप्ति शक्तावत एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।