प्रदेश
छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण में उद्यानिकी फसलों के महत्व को सीखा
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ नवंबर ;अभी तक ; राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला के निर्देशन में एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आई.एस. तोमर के मार्गदर्शन में उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के नवागत बीएससी (उद्यानिकी) प्रथम वर्ष के छात्रों का दीक्षारंभ कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
जिसमें छात्रों को गांव फतेहगढ़ में उन्नतशील कृषक भगवान सिंह शक्तावत के संतरों के बगीचों का भ्रमण कर उद्यानिकी फसलों के महत्व को समझाया गया साथ ही एग्रो इंडस्ट्रीज के एक्सपोजर हेतु सिपानी कृषि फार्म की बीज संसाधन यूनिट , पुखराज हर्बल मन्दसौर में आंवला एवं अन्य पौधों द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों का निर्माण एवं महत्व एवं नीलम मसाला इंडस्ट्रीज का भ्रमण कराया गया जिसमें छात्रों को यह सिखाया गया किस प्रकार उत्पादों को तैयार कर विपणन हेतु भेजकर अत्यधिक लाभ कमाया जा सकता है साथ ही पुरातत्व स्थल के महत्व को समझाने हेतु धर्मराजेश्वर चंदवासा का भ्रमण कराया गया।
भ्रमण कार्यक्रम प्राध्यापक डॉ एचपी सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ प्रमोद फतेहपुरिया, डॉ प्रदीप तुर्कमाने एवं डॉ निशि मिश्रा द्वारा कराया गया।