प्रदेश

नवांकुर संस्था बाजखेड़ी द्वारा जल संरक्षण हेतु तालाब पर बोरी बंधान का कार्य किया

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर १५ नवंबर ;अभी तक ;   नवांकुर संस्था बाजखेडी द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में ग्राम बाजखेड़ी में जल संरक्षण हेतु तालाब पर बोरी बंधान का कार्य किया गया।

नवांकर संस्था सदस्य मंजु भावसार द्वारा बताया गया कि मिट्टी का कटाव रोकने के लिए बोरी बांध का उपयोग किया जाता है। यदि निर्माण स्थल पर अच्छी मिट्टी अथवा काली या पीली मिट्टी उपलब्ध हो तो खाली बोरी में मिट्टी भरकर इसकी तह जमाते जाएं। हमारे जीवन मे जल की महत्वता अनमोल है। जल का संरक्षण करना अतिआवश्यक है। जल है तो कल है। इस अवसर पर नवांकुर संस्था के मंजु भावसार, बानो बी, लाला भाई अजमेरी प्रस्फुटन समिति के सदस्य जन्नत, सलमा, यासमीन, मासूम, अली, सद्दाम हुसैन, मनसब, साहिल, अल्फाज़, जैनब, मोनालिसा आदि उपस्थित थे। सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button