प्रदेश
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सुहागपूरे के विरूद्ध दुष्कर्म का अपराध दर्ज
आनंद ताम्रकार। बालाघाट
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सुहागपूरे के विरूद्ध कोतवाली पुलिस थाना बालाघाट की महिला थाना पुलिस ने दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है पीडिता ने भूपेन्द्र के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने की शिकायत की है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सुहागपूरे के विरूद्ध कोतवाली पुलिस थाना बालाघाट की महिला थाना पुलिस ने दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है पीडिता ने भूपेन्द्र के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने की शिकायत की है।
महिला पुलिस थाना में पीडिता द्वारा की गई शिकायत में यह उल्लेख किया है की 2012 से उसका और भूपेंद्र का प्रेम प्रसंग चल रहा था शादी करने का झांसा देकर उसने उसके साथा शारीरिक संबंध बनाया पीडिता ने अवगत कराया की 2016 में उसे पता चला की भूपेन्द्र का किसी अन्य युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो उसने उससे बात करना बंद कर दिया था लेकिन उसके बाद पून भूपेन्द्र ने शादी करने का भरोसा दिलाया। इस बीच उनके आपस में शारीरिक बनते रहे।
जब युवती को यह बात पता चली की वह अन्य युवती से विवाह करने जा रहा है तब पीडिता ने 17 नवंबर को महिला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 376,294,506 एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मामला कायम कर लिया। मामला कायम होते ही भूपेन्द्र सुहागपूरे फरार हो गया जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। वही भूपेन्द्र सुहागपुरे ने भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
भूपेन्द्र सुहागपुरे वार्ड नं.14 भरवेली में निवास करता है वहीं पीड़िता गर्रा ग्राम वार्ड नं.10 की निवासी है। वह माध्यमिक स्कूल में शिक्षिका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार के वर्तमान में जिस युवती के साथ भुपेन्द्र सुहागपुरे का विवाह होना था वह भी जिम्मेदार पद पर पदस्थ है। पीडिता 2013 से 2020 तक सिंगरौली जिला में माध्यमिक शिक्षा के पद पर पदस्थ रही है। 2020 में वह लामटा में स्थानांतरित होकर आ गई थी।
4 फरवरी 2024 को भूपेंद्र पीड़िता के घर आया उसने शादी करने से मना करते हुये जातिगत लांछन लगाये। 16 नवंबर को उसे पता चला की 18 नवंबर को भूपेन्द्र की शादी बालाघाट के एक निजी लॉन में एक युवती के साथ होने वाली तभी वह विवाह स्थल निजी लॉन पहुंची और 100 नंबर डायल कर पुलिस को बुलवाया। पुलिस को उसने वास्तविकता से अवगत कराया तब शादी लॉन से वापस लौटकर महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।