प्रदेश
पुलिस थाना इंचार्ज अनुमेहा गुप्ता को तमाचा मारने के मामले मे सात नामजद समेत 20 अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मामला कायम
पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़ 19 नवम्बर ;अभी तक ; टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव पुलिस थाना इंचार्ज अनुमेहा गुप्ता को तमाचा मारने के मामले मे कल देर शाम सात नामजद समेत 20अन्य ग्रामीणों के खिलाफ बीएन एस की धारा 74,221,191,132,121,190,सहित एससी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया हैं!
टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुईं हैं पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा मामले की जाँच के आदेश दिए गए हैं!
कल सोमवार की दोपहर मे एक सड़क दुर्घटना मे मृत व्यक्ति की प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर दरगुवा गांव के करीब 50लोग बड़ागांव मे मुख्य मार्ग पर बैठ गए थे जिससे टीकमगढ़ सागर मार्ग पर यातायात बाधित होने लगा था, मामले की जानकारी होने पर बड़ागांव थाना इंचार्ज अनुमेहा गुप्ता ने मौक़े पर पहुंच कर पीड़ित परिवार के सदस्यों को समझाने की कोशिश के दौरान एक लड़के कैलाश को थप्पड़ मार दिया जिसकी प्रतिक्रिया मे उस लड़के ने भी एक थप्पड़ महिला टीआई अनुमेहा को जड़ दिया था, जिसका वीडिओ भी वायरल हैं जिसमें साफ तौर पर उक्त घटनाक्रम देखा जा सकता हैं यद्यपि उस घटना के बाद टीआई अनुमेहा ने उस मामले मे कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है!
इस मामले मे बड़ागांव पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि दुर्घटना स्थल बड़ागांव थाने की सीमा मे नहीं है इसलिए टीआई मैडम ने उनकी प्राथमिकी लेने से मना किया था!लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी और मुख्य मार्ग पर धरना देकर बैठ गए थे!