दो महीने में 10 करोड़ लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाएगा ब्रह्माकुमारीज

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २९ मार्च ;अभी तक;   नशा नाश की जड़ होता है इसीलिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने मानव जीवन को नशे से मुक्त बनाने का संकल्प लिया और भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के साथ मिलकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के चिकित्सा सेवा प्रभाग आने वाले 2 महीने यानी 31 मई विश्व तंबाकू दिवस के अवसर तक पूरे भारतवर्ष में करीब 10 करोड़ लोगों को नशे से मुक्त रहने का संकल्प दिलाएगा इस पावन भागीरथी प्रयास का प्रारंभ बुधवार से किया गया जिसके तहत स्थानीय आत्म कल्याण भवन द्वारा नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त मंदसौर जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
                                          इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी श्यामा दीदी ने  कहा कि नशे की शुरुआत स्कूली जीवन से ही हो जाती है और बढ़ते बढ़ते इस हद तक बढ़ जाती है कि व्यक्ति का तन मन धन , परिवार सब कुछ बर्बाद हो जाता है. अतः नशे की आदत से बचने  और बचाने के लिए हम सब को सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा। आपने कहा कि नशे का शिकार व्यक्ति तन और मन से  बहुत कमजोर हो जाता है।. अतः नशे से बचने के लिए सशक्त मनोबल की आवश्यकता है. जो आध्यात्मिक शक्ति और राजयोग द्वारा सहज प्राप्त. होती है।  ब्रह्माकुमारी संस्था ने नशा मुक्ति हेतु भागीरथ प्रयास किया है। नशा मुक्त भारत इस वृहद अभियान की शुरुआत आज से की गई है. और 31 मई विश्व तंबाकू मुक्ति दिवस तक पूरे भारत में लगभग 10 करोड़ लोगों को किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलाई जाएगी।
इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी हेमलता दीदी ने नक्शे से मुक्त रहने की सभी को शपथ दिलाई।