प्रदेश

रासेयो विश्वविद्यालय शिविर के द्वितीय दिवस में स्वयंसेवकों ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हेतु लोगों को जागरूक किया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २ अप्रैल ;अभी तक;  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि शास. स्नातकोत्तर (अग्रणी) महाविद्यालय मन्दसौर द्वारा आयोजित विक्रम विश्वविद्यालय का विश्वविद्यालय स्तरीय सप्त दिवसीय विशेष नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय ग्राम पंचायत दलौदा के शास. महावि. दलौदा के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री हेमन्त जी धनोतिया, सरपंच श्रीमती दुर्गा अनिल जी कैथवास, उप सरपंच श्री महेश जी पोरवाल, सचिव दिलीप धाकड़ के  सहयोग से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हेतु स्वयंसेवकों को जागरूक किया। स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, प्रो. अनिल कुमार आर्य, डॉ. गोरा मुवेल, डॉ. राजेश कौशिक डॉ. भूरसिंह निंगवाल, डॉ. अरूणा नापित, प्रो. प्रहलाद भट्ट के नेतृत्व में दलौदा के गौतम नगर, शिवाजे मगरा एवं अटल नगर में जाकर घर-घर दस्तक अभियान के तहत ई केवायसी एवं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हेतु 300 घरों में जाकर जागरूक एवं सर्वे   कार्य किया।

शिविर के प्रथम बौद्धिक सत्र में कुलसचिव एवं कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. प्रशान्त पुराणिक ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना को आप सही मायने में समझ पाए तो आप शिखर तक जा सकते हैं। शास. महावि. हाटपिपलिया के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय वर्मा ने अपने राष्ट्रीय सेवा योजना की यात्रा एवं अनुभवों को सांझा किया। उन्होंने अपने जीवन में एनएसएस को जीया है ।

शिविर के द्वितीय बौद्धिक सत्र में पीजी कॉलेज के प्रबन्ध विभाग के अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल ने  युवा की परिभाषा को बताते हुए कहा कि जिनकी आँखों में सपने हो और पैरों में गति हो वो युवा है। डॉ. बी.एल. पाटीदार सहप्राध्यापक भूगोल ने एनएसएस के माध्यम से सीखाए श्रम, अनुशासन, व्यक्तित्व विकास आदि के महत्त्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर डॉ. अशोक पाटीदार और प्रो. गौरव पाटीदार ने भी सम्बोधित किया।

रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, कविता, नुक्कड़-नाटक, सांस्कृतिक और भाव प्रधान न्रुत्य प्रस्तुत किए।

Related Articles

Back to top button