भारतीय जैन संघटना मंदसौर का शपथ विधि समारोह सम्पन्न

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १७ जुलाई ;अभी तक;  भारतीय जैन संघटना मंदसौर का शपथ विधि समारोह प्रेम गार्डन पर संपन्न हुआ। मुख्य शपथ अधिकारी के रूप में म.प्र.रीजन के पूर्व अध्यक्ष श्री दिलीप डोसी इंदौर व मुख्य अतिथि कोऑर्डिनेटर बीजेएस म.प्र. श्री सुनील सामोता इंदौर एवं श्रीमती लता डोसी इंदौर, विशेष अतिथि नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला उपाध्यक्ष मंचासीन थे।
                           कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। मंगलाचरण शिल्पा धींग व निधि गोधा द्वारा प्रस्तुत किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन साक्षी जैन द्वारा दिया गया तथा गत वर्ष कि सेवा गतिविधियों का प्रतिवेदन रीना पोरवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
                          इस अवसर पर शपथ अधिकारी दिलीप डोसी ने महिला सशक्तिकरण को बेहद आसान शब्दों में परिभाषित करते हुए कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहकर परिवार और समाज में अच्छा मुकाम हासिल कर सकती है। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना महिला सशक्तीकरण है। उन्होंने बताया कि 4 से 6 अगस्त को इंदौर में एक वर्कशॉप का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें स्मार्ट गर्ल्स ट्रेनर तैयार किये जायेंगे, जिससे कि और अधिक महिलाओं को इस हेतु प्रशिक्षित किया जा सके।
इन्होंने ली शपथ- शपथ अधिकारी श्री दिलीप डोसी द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष साक्षी जैन और सचिव सुनीता खाबिया, उपाध्यक्ष अलका सिपानी, कोषाध्यक्ष निधि संघवी, सहसचिव शिखा दुग्गड़, प्रवक्ता सोनिया मारू के साथ ही संचालक मंडल में मेघा पोरवाल, निधी गोधा, रानी अग्रवाल, अनुभा उकावत, शिल्पा धींग, सीमा पोरवाल, नेहा संचेती, संध्या भंडारी, पूजा दुग्गड़ को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में मानसून थीम पर आधारित सेल्फी पॉइंट बनाया गया जहां सदस्यों द्वारा फोटो शूट किये गए, संघटना की संस्थापक शशि मारू, हेमा हिंगड़, रेखा रातड़िया, प्रीति जैन, प्रमिला लोढ़ा, पूर्व अध्यक्ष रश्मि जेतावत, दिव्या जैन सहित ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे, सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन सोनिया मारू, अलका सिपानी द्वारा किया गया, अंत में आभार सचिव सुनीता खाबिया ने माना।