पुताई, मरम्मत, लाईट फिटिंग के नाम पर आदिम जाति विभाग मे हुआ बडा घोटाला
दीपक शर्मा
पन्ना १९ अप्रैल ;अभी तक; जिले मे भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है, शासन द्वारा विभिन्न विभागो मे निर्माण तथा विकास कार्यो के लिए आने वाली राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ रही है। मनमाने ढंग से कार्य दिखाकर कागजो की पूर्ती करके राशि हडप ली जाती है तथा शासन प्रशासन को चूना लगाया जा रहा है।
इसी प्रकार का मामला आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासो मे लाईट फिटिंग, मरम्मत तथा पुताई के लिए जारी की गई करोडो रूपये की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई। पूर्व मे उक्त कार्य ग्रामीण यंत्रीकीय सेवा विभाग को दिया गया था। जिसका बकायदा टेन्डर निकाला गया था। लगभग 5 करोड की राशि से जिले के छात्रावासो मे पोताई, बिजली फिटिंग तथा मरम्मत का कार्य किया जाना था लेकिन लापरवाह ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य नही किया गया तथा कुछ कार्य करके भारी समय लगाया गया। जिससे विभाग मे संबंधित एजेन्सी से काम वापिस ले लिया गया तथा फिर से कार्य कराने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्रीयों के माध्यम से विभिन्न छात्रावासो मे होने वाले कार्यो को कराया जाना था।
उक्त कार्य सर्व शिक्षा अभियान के विभिन्न विकासखंडो मे पदस्थ उपयंत्रीयों को दिया गया। जिन्होने अपने मनमाने ढंग से तथा कथित ठेकेदारो के नाम के लाईसेन्स लगाकर अपने स्तर से कार्य कराकर भारी गोलमाल किया गया। अनेक उपयंत्रीयो ने तो संबंधित ठेकेदारो से कमीशन के नाम पर एडवांस चेक लेकर राशि अपने परिजनो के खाते मे डलवाकर कमीशन लिया गया। उक्त कार्य पन्ना, अजयगढ, पवई, शाहनगर, गुनौर विकाखंडो के विभिन्न छात्रावासो मे किया गया था। जिसमें सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्री गोविन्द नारायण अग्रवाल, अरब खान, बीके जैन आदि उपयंत्रीयो को दिया गया था। आज भी कार्य आधे अधुरे पडे है लेकिन राशि मे व्याप्क स्तर पर फर्जीवाडा किया गया है। विभाग द्वारा संबंधित ठेकेदारो के नाम पर राशि जारी की गई है। प्रत्येक छात्रावास मे तीन लाख से अधिक की राशि खर्च करना दर्शाया गया है। जिसमे सिर्फ औपचारिका पूरी की गई हैं।
इनका कहना हैः- पूर्व मे आर ई एस को काम दिया गया लेकिन उक्त ठेकेदार द्वारा काम नही किया गया तो उसका भुगतान भी नही किया गया, इस लिए काम जल्द कराने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्रीयो के माध्यम से कार्य कराया गया है, यदि कहीं गडबडी होती है तो कार्यवाही की जायेगी।
आर.के. सतनामी जिला संयोजक आदिम जाति विभाग पन्ना