प्रदेश
विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २० अप्रैल ;अभी तक; राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विभाग में इको क्लब द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। “विश्व पृथ्वी दिवस “-2023 वर्ष की थीम ” *इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट ” अर्थात “हमारी पृथ्वी ग्रह में निवेश” है* महाविद्यालय के प्राचार्य एवम कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि पृथ्वी के संरक्षण हेतु ना केवल पेड़ -पौधे बल्कि पृथ्वी के सभी जीव जंतु महत्वपूर्ण है। अतः इनके संरक्षण के लिए हमे निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए ।
आपने विद्यार्थियों को जियो और जीने दो के सिद्धांत को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता बताई ।जिससे पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है।इस अवसर पर वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष एवं इको क्लब प्रभारी डॉ. प्रेरणा मित्रा ने कहा कि”ग्लोबल वार्मिंग” के कारण पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण जलाशयों में पानी का वाष्पीकरण तेजी से हो रहा है और ऐसे में पक्षियों को इस भीषण गर्मी में पानी ना मिल पाने से उनकी मृत्यु हो जाती है और इस कारण पक्षियों की कई प्रजातियां विलुप्त होती जा रही हैं। इस दिवस पर हमारे ग्रह की रक्षा और संरक्षण की दिशा में अग्रसर होते हुए बायो ब्लॉक के दोनों बगीचों में विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा पक्षियों के लिए पानी एवं दाने की व्यवस्था के लिए सकोरे लगाए गये । प्राणिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप सोनगरा ने आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संतोष कुमार शर्मा ने किया।
इस मौके पर इको क्लब के अन्य सदस्य प्रो. सिद्धार्थ बरोड़ा, प्रो. गौतम मेघवाल, प्रो सुधाकर राव , प्रो. खुशबू मंडावरा ,डॉ. शिखा ओझा, डॉ. चीना मिंडा, श्रीमती मनीषा कोठारी, प्रो. ज्योति पंवार प्रो हिमांशी रायगौड़ प्रो. प्रकाश दास, श्री कुंदन माली, डॉ. सुनील शर्मा आदि व इको क्लब के सदस्य छात्र -छात्राएं उपस्थिति रहे।