प्रदेश
जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर का पद ग्रहण समारोह सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ मई ;अभी तक; जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर पद ग्रहण समारोह पद्मावती परिणय रिसोर्ट पर सम्पन्न हुआ। नवीन अध्यक्ष अशोक झेलावत ने 62 नए दम्पत्ति सदस्यों को एक साथ जोड़कर मध्यप्रदेश रीजन में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया।
समारोह के मुख्य अतिथि जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के उपाध्यक्ष हेमंत जैन, अध्यक्षता शपथ अधिकारी रीजन के चेयरमैन प्रितेश गादीया ने की। समारोह के विशेष अतिथि के रूप में इलेक्ट चेयरमैन राहुल चपलोद, पूर्व सह सचिव म.प्र. रीजन अनिल धारीवाल, मध्य प्रदेश रीजन के सचिव मुकेश धोका, मध्यप्रदेश रीजन उपाध्यक्ष प्रकाश चौरड़िया, श्री संदीप राका, रिजन सहसचिव, कमलेश कटारिया, रिजन कोषाध्यक्ष हेमा दलाल, पीआरओ वेब एडमिन अंकित जैन,
पूर्व रिजन सहसचिव जितेंद्र रुनवाल आदि ने शपथ दिलाकर नवनिर्वाचित टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
ग्रुप के अध्यक्ष अशोक झेलावत, उपाध्यक्ष संजुला मुकेश धींग, सचिव गौरव मित्तल, सहसचिव जयप्रकाश चोपड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील मारु, प्रवक्ता नीलेश ओसवाल व संचालक मंडलगण विपिन पितलिया, दिलीप मेहता, राकेश जैन पिंटू, नितिन भटेवरा, ओमप्रकाश जैन, वैभव कुदार, संजय मालू, संजय मारु, रितेश मारू, शक्ति जैन, प्रदीप झेलावत, विनय धींग, ज्योति चोरडिया, लक्षिता कटारिया, कल्पना जैन ने शपथ ग्रहण की।
ग्रुप के अध्यक्ष अशोक झेलावत, उपाध्यक्ष संजुला मुकेश धींग, सचिव गौरव मित्तल, सहसचिव जयप्रकाश चोपड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील मारु, प्रवक्ता नीलेश ओसवाल व संचालक मंडलगण विपिन पितलिया, दिलीप मेहता, राकेश जैन पिंटू, नितिन भटेवरा, ओमप्रकाश जैन, वैभव कुदार, संजय मालू, संजय मारु, रितेश मारू, शक्ति जैन, प्रदीप झेलावत, विनय धींग, ज्योति चोरडिया, लक्षिता कटारिया, कल्पना जैन ने शपथ ग्रहण की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए फेडरेशन उपाध्यक्ष हेमंत जैन ने जैन सोशल ग्रुप के कार्य, नियम व सिद्धांत पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नवीन अध्यक्ष अशोक झेलावत टीम के कार्य करने का जो जज्बा है उसकी झलक आज शपथ ग्रहण समारोह में दिख रही है। नेतृत्व क्षमता अशोक की कोई सानी नहीं है 60 सदस्यों को एक साथ जोड़कर जो ग्रुप के सम्मान में अभिव्यक्ति की है।
रीजन के पूर्व सचिव अनिल धारीवाल ने कहा की युवा पीढ़ी समाज की अनमोल धरोहर है। आपने धार्मिक शिविर एवं समाज में धर्म के प्रति जो आस्था कम होती नजर आ रही है उसको बढ़ाने को लेकर अपने सुझाव दिये। मध्यप्रदेश रीजन चेयरमेन प्रितेेश गादिया ने कहा कि अभ्युदय 2025 का जो नाम दिया है वो यूं ही नाम नहीं दिया अभ्युदय मतलब सूर्याेदय। हम सबको मिलकर एक नई ऊर्जा के साथ नया संचार करना होगा एक संस्कार क्रांति लानी होगी धर्म के प्रति जागृति लानी होगी । साधु-संतों के प्रति बच्चों के भाव हमें उत्पन्न करने होंगे। आपने कहा कि जैन सोशल ग्रुप जो संस्था है इसके माध्यम से भी हम समाज बच्चों को जोड़ सकते हैं। आज जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन 80 हजार दंपत्ति सदस्य का 400 से अधिक ग्रुप को लेकर यह कार्य कर रहा है। सेवा गतिविधि में पिछले माह में प्यास बुझाओ-जल पिलाओ एक माह की गतिविधि में 12 लाख से ऊपर की संख्या में प्याऊ लगाकर पूरे मध्यप्रदेश के ग्रुपों ने हमारे साथ मिलकर लगाए हैं।
समारोह के दौरान ग्रुप द्वारा 3 प्रतियोगिताओं वन क्लिक सेल्फी प्रतियोगिता, बेस्ट कपल प्रतियोगिता एवं लकी ड्रा भी रखा गया। बेस्ट कपल प्रतियोगिता के विजेता दंपत्ति सदस्य अजय अंजलि नागोरी रहे व लकी ड्रा के विजेता दंपत्ति सदस्य हेमंत नीता मेहता रहे हैं। वन क्लिक सेल्फी के विजेता दंपत्ति सदस्य प्रदीप सुनीता पहाड़िया रहे। विजेताओं को ग्रुप द्वारा पुरस्कृत किया। संचालन डॉ. चंदा कोठारी ने किया एवं अंत में आभार सचिव गौरव मित्तल ने माना।
रीजन के पूर्व सचिव अनिल धारीवाल ने कहा की युवा पीढ़ी समाज की अनमोल धरोहर है। आपने धार्मिक शिविर एवं समाज में धर्म के प्रति जो आस्था कम होती नजर आ रही है उसको बढ़ाने को लेकर अपने सुझाव दिये। मध्यप्रदेश रीजन चेयरमेन प्रितेेश गादिया ने कहा कि अभ्युदय 2025 का जो नाम दिया है वो यूं ही नाम नहीं दिया अभ्युदय मतलब सूर्याेदय। हम सबको मिलकर एक नई ऊर्जा के साथ नया संचार करना होगा एक संस्कार क्रांति लानी होगी धर्म के प्रति जागृति लानी होगी । साधु-संतों के प्रति बच्चों के भाव हमें उत्पन्न करने होंगे। आपने कहा कि जैन सोशल ग्रुप जो संस्था है इसके माध्यम से भी हम समाज बच्चों को जोड़ सकते हैं। आज जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन 80 हजार दंपत्ति सदस्य का 400 से अधिक ग्रुप को लेकर यह कार्य कर रहा है। सेवा गतिविधि में पिछले माह में प्यास बुझाओ-जल पिलाओ एक माह की गतिविधि में 12 लाख से ऊपर की संख्या में प्याऊ लगाकर पूरे मध्यप्रदेश के ग्रुपों ने हमारे साथ मिलकर लगाए हैं।
समारोह के दौरान ग्रुप द्वारा 3 प्रतियोगिताओं वन क्लिक सेल्फी प्रतियोगिता, बेस्ट कपल प्रतियोगिता एवं लकी ड्रा भी रखा गया। बेस्ट कपल प्रतियोगिता के विजेता दंपत्ति सदस्य अजय अंजलि नागोरी रहे व लकी ड्रा के विजेता दंपत्ति सदस्य हेमंत नीता मेहता रहे हैं। वन क्लिक सेल्फी के विजेता दंपत्ति सदस्य प्रदीप सुनीता पहाड़िया रहे। विजेताओं को ग्रुप द्वारा पुरस्कृत किया। संचालन डॉ. चंदा कोठारी ने किया एवं अंत में आभार सचिव गौरव मित्तल ने माना।