प्रदेश

आशा कार्यक्रताओं की हङताल लगातार जारी, भोपाल मे होगा प्रर्दशन

दीपक शर्मा

पन्ना १५ मई ;अभी तक;  भीषण गर्मी तपन और गर्म हवाओं के बीच आशा उषा सहयोगिनी संगठन की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार 62 वें दिन भी जारी रही लेकिन आशा बहनों के हौसले में कोई कमी नहीं है, आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आशा बहनों ने जिले की समस्त ब्लॉकों की पदाधिकारियों को बुलाकर मीटिंग की और भोपाल रवानगी लिए सहमति बनाई, .

                     संगठन की पदाधिकारी इंद्र कुमारी सिंह ने बताया कि प्रदेशभर के सभी ब्लॉकों से 1-1 बस में आशा बहने रवाना होकर भोपाल के नीलम पार्क में एकत्र होंगी और धरना प्रदर्शन कर शासन के सामने अपनी मांगे रखेंगी और यदि फिर भी उनकी मांग पूरी नहीं होंगी तो प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी रहेगी, उन्होंने बताया कि हमारी केवल 2 मांगे हैं शासकीय कर्मचारी का दर्जा और वेतन वृद्धि लेकिन अभी तक मांगे पूरी करना तो दूर की बात कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि उनके हड़ताल स्थल पर हाल-चाल जानने भी नहीं पहुंचा जिससे संगठन में शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है,

Related Articles

Back to top button