अडतीस लाख की गौशाल चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
दीपक शर्मा
पन्ना १८ मई ;अभी तक; जिले मे निर्माण तथा विकास कार्यो मे व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है। जिले के ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत ग्राम पंचायतो के माध्यम से कराये जा रहें निर्माण कार्यो मे सरपंच सचिव उपयंत्री द्वारा लगातार फर्जीवाडा करके शासन की राशि हडपी जा रही है। ग्रामीणो द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है।
इसी प्रकार का मामला शाहनगर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत ढैसाई का प्रकाश मे आया है। जहां पर 38 लाख की लागत से गौशाल का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य मे घटिया मटेरिलय का उपयोग किया जा रहा है। रेत के स्थान पर डस्ट लगाई जा रही है तथा मानक के अनुसार मटेरियल का उपयोग नही किया जा रहा है। स्थानीय लोगो द्वारा उक्त संबंध में वरिष्ट अधिकारीयों को भी अवगत कराया गया। लेकिन उसके बावजूद निर्माण कार्य लगातार गुणवत्ताहीन कराया जा रहा है। बताया जाता है कि सरपंच, सचिव, उपयंत्री की मनमानी चल रही है। स्थानीय लोगो ने जिले के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संघ प्रिय से निर्माण कार्य की जांच कराने तथा दोषियो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।