प्रदेश

रतलाम जंक्‍शन रेलवे स्‍टेशन पर चार जोडी ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव  

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ जून ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों के रतलाम स्‍टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की शुरूआत की जा रही है। दक्षिण भारत की ओर जाने वाली इन चार जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की मांग काफी दिनों से की जा रही थी जिसकी ठहराव की घोषण रेल मंत्रालय द्वारा की गई है। माननीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर सहित अन्‍य गणमान्‍य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा।  गाडि़यों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
गाड़ी संख्‍या 12217 कोच्‍चुवेली चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस, कोच्‍चुवेली से 03 जून, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन/प्रस्‍थान(20.58/21.03 प्रति रविवार एवं मंगलवार) को एवं गाड़ी संख्‍या 12218 चंडीगढ़ कोच्‍चुवेली एक्‍सप्रेस, चंडीगढ़ से 07 जून, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन/प्रस्‍थान(21.30/21.35, प्रति बुधवार एवं शुक्रवार) को होगा।
गाड़ी संख्‍या 12483 कोच्‍चुवेली अमृतसर एक्‍सप्रेस, कोच्‍चुवेली से 07 जून, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन प्रस्‍थान(20.58/21.03, प्रति गुरुवार)   एवं गाड़ी संख्‍या 12484 अमृतसर कोच्‍चुवेली एक्‍सप्रेस, अमृतसर से 04 जून, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन/प्रस्‍थान(21.30/21.35, प्रति रविवार) को होगा।
गाड़ी संख्‍या  22659 कोच्‍चुवेली योगनगरी ऋषिकेश एक्‍सप्रेस, कोच्‍चुवेली से 09 जून, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन/प्रस्‍थान(20.58/21.03, प्रति शनिवार) एवं गाड़ी संख्‍या 22660 योगनगरी ऋषिकेश कोच्‍चुवेली एक्‍सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश से 05 जून, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन/प्रस्‍थान(21.30/21.40, प्रति सोमवार) को होगा।
गाड़ी संख्‍या 12449 मडगांव चंडीगढ़  एक्‍सप्रेस, मडगांव से 06 जून, 2023 से चलने वाली का रतलाम आगमन/प्रस्‍थान(05.00/05.05, प्रति बुधवार एवं गुरूवार), एवं गाड़ी संख्‍या 12450 चंडीगढ़ मडगांव एक्‍सप्रेस, चंडीगढ़ से 06 जून, 2023 से चलने वाली का रतलाम आगमन/प्रस्‍थान(14.48/14.53, प्रति सोमवार एवं शनिवार) को होगा।

Related Articles

Back to top button