शादी के नाम पर ठगने पर लुटेरी दुल्हन समेत तीन गिरफ्तार

आशुतोष पुरोहित
खरगोन 19 जून : ;अभी तक; खरगोन में शादी के नाम पर एक कारीगर को ठगने के मामले में पुलिस में लुटेरी दुल्हन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोबेशनरी आईपीएस आनंद कलादगी ने बताया कि धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के ढोल निवासी रामेश्वर वानखेडे को शादी के नाम पर ठग कर 1.10 लाख रु ठग लिये जाने के मामले में मुख्य आरोपी लंकेश उसके साथी सुरेश और लुटेरी दुल्हन ममता उर्फ प्रीति को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उन्होंने बताया कि प्रीति का एक दिन तथा शेष 2 आरोपियों का 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि 12 जून को रामेश्वर कोर्ट मैरिज करने के लिए खरगोन स्थित एक न्यायालय में पहुंचा था। उसके परिवार ने दुल्हन तथा कथित रिश्तेदारों को पहले  दस हजार रु और कोर्ट मैरिज से ठीक पहले एक लाख रु दिए थे। रामेश्वर और उसका परिवार न्यायालय में इंतजार करते रह गए लेकिन दुल्हन और उसका परिवार पैसे लेकर रफूचक्कर हो गया था।