प्रदेश
मन्दसौर शहर की मूलभूत सुविधाओं में सुधार को लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ तोमर व नेता प्रतिपक्ष पयामी ने सीएमओ सुधीरसिंह से मुलाकात कर चर्चा की
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ जुलाई ;अभी तक; नगर में नागरिकों को समय पर मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है । नालियों की नियमित साफ सफाई नहीं होने से वर्षाकाल में गंदगी फैलने से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। सड़कों पर हो रहे गड्डों से आये दिन छोटी मोटी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है । नगर के बगीचों की नियमित तो दूर 15 – 15 दिन में भी साफ सफाई व देख रेख नहीं हो पा रही है । स्ट्रीट लाइटें बन्द पड़ी रहती है उनकी समय पर देखरेख नहीं की जाती है । वार्ड 27 सहित नगर के अन्य क्षेत्रों में नलों में पानी का प्रेशर कम होने से नागरिक पेयजल से वंचित हो रहे है ।
इस सब मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिए सोमवार दोपहर को शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर व नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ने नगर पालिका सीएमओ सुधीरसिंह से मुलाकात कर इनमें सुधार की मांग की । इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामन्त्री मोहम्मद हुसैन रिसालदार भी साथ थे ।
इस मामले में जानकारी देते हुए डॉ तोमर व पयामी ने बताया कि कई बार इस मामले में नागरिकों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायतें की गई पर कोई कार्यवाही नहीं होने से प्रत्यक्ष मिलकर सभी समस्याओं से बिंदुवार सीएमओ सुधीरसिंह को अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान का आग्रह किया गया । इसी प्रकार वार्ड 27 की कई समस्याओं को निराकरण हेतु निवेदन करते हुए उनके समाधान का भी निवेदन किया गया ।