प्रदेश

स्व. अनुराधा वर्मा की स्मृति में प्रतिभा समारोह संपन्न, 50 से अधिक छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ५ जुलाई ;अभी तक;  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व. अनुराधा वर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके पति ओ पी वर्मा द्वारा संचालित अनुराधा वर्मा वेलफेयर सोसाइटी एवं गौतम बुद्ध साख सहकारी समिति के संयुक्त तत्वाधान में गोल चौराहा मंदसौर स्थित जैन मंदिर धर्मशाला में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 50 से अधिक छात्र-छात्राओं का, प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह द्वारा उपस्थित अतिथियों ने सम्मान किया।

                                  प्रारंभ में ओ.पी. वर्मा एवं उनके परिवार के सभी सदस्य द्वारा स्व. अनुराधा वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में महंत विश्रामदासजी कबीरधाम धुंधडका, मंदसौर के पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील, नगर पंचायत पिपलिया की पूर्व अध्यक्षा प्रवीणा गुप्ता, अजाक्स के जिला अध्यक्ष हीरालाल मालवीय, गौतम बुद्ध साख समिति के अध्यक्ष रघुवीर मालवीय एवं अन्य सम्मानित सदस्य यू.आर. पंचोली, केसी मिमरोट, इंदरमल जाटव, जीवराज डांगी, जेपी अहिरवार, आरएस मसराम, दशरथ टांक, राजकुमार पवार, प्रोफेसर केआर सूर्यवंशी, भवानीराम सुनार्थी, मंजू पवार, मृदुला मालवीय, सीतादेवी पंचोली, सुनीता सांखला, जगदीश चंद्र सलोद, लीलावती परिहार नारायणी देवी जीनगर, मुकेष कोठे, तरुण मालवीय, नंदू बाई मिमरोट, सैना निगवाल, कृष्णा राठौर, शुभम वर्मा, पूजा वर्मा आदि ने भी वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

तत्पश्चात ओ पी वर्मा ने समस्त अतिथियों का मोती माला पहना कर स्वागत सम्मान किया । कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 50 से अधिक छात्र-छात्राओं का, प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह द्वारा, उपस्थित अतिथियों ने सम्मान किया। नवनियुक्त शिक्षक इंजीनियर, प्रतिभाशाली कॉलोनाइजर, मेडिकल कॉलेज हेतु चयनित, छात्र-छात्राओं, सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी, प्रतिभाशाली खिलाड़ी एवं अन्य प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । वर्मा के भाई मनोज कुमार रजक ने अपनी बहन स्व. अनुराधा वर्मा की विशेषताओं पर अपने विचार प्रकट किए । रघुवीर मालवीय अध्यक्ष ने गौतम बुद्ध साख सहकारी समिति की रूपरेखा प्रकट की। ओपी वर्मा ने अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया ।

प्रतिभा सम्मान समारोह के पश्चात बिन वैष्णव संगीत पार्टी प्रतापगढ़ ने भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित सभी कार्यक्रम के प्रतिभा सम्मान समारोह के पश्चात उपस्थित सभी मेहमानों छात्र-छात्राओं आदि हेतु स्नेहभोज का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम का संचालन कुंदन सांखला ने किया एवं आभार अध्यक्ष गौतम बुद्ध साख समिति के रघुवीर मालवीय ने किया। ओ.पी. वर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Related Articles

Back to top button