धर्म निष्ठ एवं समाजसेवी कर्मचारी नेता स्वर्गीय ठाकुर अर्जुन सिंह राठौड़ की पुण्य तिथि पर उनकी स्मृतियों को चिरस्थाई रखने के लिए किए जाएंगे आयोजन

महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ मई ;अभी तक;  सामाजिक क्षेत्र, धर्म क्षेत्र के एवं शासकीय कर्मचारियों की अधिकारो की लड़ाई लड़ने वाले ठाकुर अर्जुन सिंह राठौड़ की द्वितीय पुण्यतिथि पर 29 मई को उनकी स्मृति को चिरस्थाई रखने के लिए कई संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाकर  शिवकरण सिंह  प्रधान के अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।
                                    7 मई को यह बैठक ठाकुर अर्जुन सिंह जी राठौड़ के पूर्व ऑफिस पर करते हुए इस बैठक के अंदर मुख्य कार्य योजना बनाई गई उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए रविंद्र पांडे ने कहा कि राठौर साहब के द्वारा किए गए कार्यों को हम भुला नहीं सकते उन्होंने नगर के शासकीय सेवा में कर्मचारियों के उत्थान के लिए भी कार्य किया है और मंदसौर क्षेत्र में खाटू श्याम मंदिर की जो ख्याति फैलती जा रही है उसके नीव के पत्थर ठाकुर अर्जुन सिंह जी राठौड़ रहे हैं एमपी सिंह परिहार, बलवंत कोठारी, गोपाल कृष्ण जी शर्मा, बी एस सिसोदिया, राजेंद्र छाजेड़, राजाराम तंवर, सतीश नागर, कन्हैयालाल सोनगरा, विनय दुबेला, सुभाष गुप्ता, कई वरिष्ठ जनों ने सहमति जताते हुए खाटू श्याम मंदिर के गेट के समीप संस्थापक खाटू श्याम मंदिर की प्रतिमा लगाने एवं उनके कार्यों का शिलालेख लगाने की सहमति सभी ने दी सभी ने ध्वनिमत से इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान की स्वर्गीय ठाकुर अर्जुन सिंह जी राठौड़ के पुत्र शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने संतोष जताते हुए कहा कि मेरे पिता के कार्यों को समाज ने जो स्थान दिया उसके मैं दिल से धन्यवाद प्रेषित करता हूं और मैं इस प्रतिमा को शीघ्र बनवाने हेतु 29 मई को पुण्य स्मृति पर लगाने के लिए अंतिम रूप देकर इस दिन जो भी मेरा सहयोग लगेगा मैं पूर्ण रुप से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदान करूंगा बैठक के अंदर बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम के पश्चात स्थल का निरीक्षण किया गया गेट के समीप ही मंदिर के संस्थापक एवं विशेष सहयोगी ठाकुर अर्जुन सिंह जी राठौर साहब की प्रतिमा लगाने के लिए सभी ने बड़े उत्साह के साथ स्थल को अंतिम रूप दिया गया प्रधान साहब द्वारा कहा गया कि मुझे खुशी है कि राठौर साहब के कार्यों को उनके द्वारा जो मेहनत की गई थी
उसे साकार रूप मिल रहा है और उनकी प्रतिमा शीघ्र लग जाए मैं भी यह चाहता हूं
 कर्मचारी पेंशनर संघ दशपुर जागृति संगठन खाटू श्याम सेवा समिति धार्मिक उत्सव समिति विनर क्लब अखिल विश्व गायत्री परिवार उपभोक्ता हितेषी मंच जिला राजपूत समाज बैठक के अंदर सब के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए ठाकुर अर्जुन सिंह जी राठौड़ की शीघ्र 29 मई को ही उनकी पुण्यतिथि के दिन मूर्ति लगाने के लिए सभी ने ध्वनि मत से इस प्रस्ताव की प्रशंसा की गई और कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन सभी ने प्रदान किया
इस बैठक में श्रीमती बिंदु चंदे, सुरेंद्र सिंह खेजडिया, के एल चंदेल, शिवप्रताप सिंह राणा, महावीर अग्रवाल, अशोक त्रिपाठी, आशुतोष नवाल, आलोक शर्मा, पुष्पराज सिंह राणा, राजेश पाठक, राजपाल सिंह परिहार, राजेंद्र सिंह चौहान, हिम्मत लोढ़ा,भीमसेन डाबी, सत्यप्रकाश गर्ग, मनीष दादूपंथी, भगवत शरण गुप्ता,चंद्र विनोद सेंगर आदि उपस्थित थे।