प्रदेश

एक सप्ताह में कुंए में जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आकर अब तक 3 लोगों की मौत

आनंद ताम्रकार

बालाघाट १२ जुलाई ;अभी तक;  बालाघाट जिले में 1 सप्ताह की अवधि में कुंए में जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आकर अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

ताजी घटना आज 12 जून को जिले के लालबर्रा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम जाम में एक और किसान की कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के चलते उसकी चपेट में आ जाने से दम घुटकर मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर घटनास्थल से शव बरामद कर उसे पीएम के लिये लालबर्रा पहुंचा दिया।

                          पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनारायण पिता चंदन लाल साकुरे उम्र 55 वर्ष ग्राम जाम निवासी का खेत बगदेही पंचायत के ग्राम डोरा में है। वहां धान की रोपाई का कार्य चल रहा है। 12 जून को सुबह 7 बजे लक्ष्मीनारायण साकुरे अपनी पत्नी जुनाबाई के साथ खेत गया हुआ था इसी दौरान उनके खेत के कुएं में लगी मोटर खराब हो गई थी मोटर को सुधारवाने के उद्देश्य से लक्ष्मीनारायण कुएं में जैसे ही उतरा वह बाहर नही आ सका उसकी पत्नी ने आवाज लगाई लेकिन कोई आवाज नही आने पर उसकी पत्नी ने आसपास के खेतों में काम करने वाले किसानों को बुलाकर घटना के संबंध में बतलाया तब पता चला की लक्ष्मी नारायण की मौत हो गई।

                           सरपंच सुरेन्द्र बरोने ने अवगत कराया की लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम उदासी टोला में 10 जून को 2 किसान कुएं में उतरे थे जो जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई।  इस घटना के बाद गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी करवाई गई थी की कुये में उतरने के पहले इस बात का पता लगा ले की कुएं में जहरीली गैस तो नहीं है। लेकिन किसान इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते आज तीसरी मौत हो गई।

विजय बघेल उपनिरीक्षक लालबर्रा थाना ने अवगत कराया की बगदेही के ग्राम डोरा में 1 किसान के खेत में रोपाई का कार्य चालू था कुएं में लगी मोटर को सुधारने जैसे ही किसान कुएं में उतरा उसकी जहरीली गैस के चपेट में आने से मौत हो गई शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये लालबर्रा भिजवा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button