प्रदेश
हरियाली अमावस्या से अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा द्वारा गांव-गांव भगवान शिव के अभिषेक का अभियान प्रारंभ किया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १७ जुलाई ;अभी तक; अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा मंदसौर संपूर्ण सामग्री देकर गांव रिचा बच्चा मैं पहुंचा निशुल्क अभिषेक के संकल्प को गायत्री परिवार ने जो संकल्प लिया था।
उस कड़ी में हरियाली अमावस्या से इस अभियान को प्रारंभ करते हुए गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार ने जो संकल्प लिया था कि हम निशुल्क अभिषेक कराते रहेंगे जो श्रद्धा राशि मिलेगी वह सामाजिक उत्थान के साथ ही गायत्री परिवार देव संस्कृति दिग्विजय अभियान को आगे बढ़ाते हुए उसमें उपयोग लेगा लेकिन पैसे की मांग करते हुए किसी प्रकार का अभिषेक गायत्री परिवार नहीं करेगा सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आज मंदसोर के रिचा बच्चा गांव में अभियान की शुरुआत करें वैदिक पद्धति के अनुसार भगवान शिव के 108 नामों के साथ इस शिव अभिषेक की विधिवत संपूर्ण सामग्री शहद दूध दही हल्दी बिल पत्र और पूजन की सामग्री लेकर एक नया वाहन गायत्री परिवार ने श्रावण मास में इस अभिषेक की मेहता को गांव-गांव में प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को जोड़ने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है।
आज के इस अभियान के अंदर डॉ सुरेश जी पवार मोहनलाल जी पाटीदार मांगीलाल जी पाटीदार सुंदर लाल जी पाटीदार अशोक जी सेन श्री कवर लाल जी पाटीदार बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी भागीदारी करी युवा पीढ़ी भी इस अभिषेक से जोड़ रही है और गायत्री परिवार का मूल उद्देश्य अभिषेक कराते हुए भगवान शिव की वैराग्य के साथ ही मानव मात्र एक समान एक पिता की संतान मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है प्रत्येक धर्म के अंदर पैसे को महत्व न देकर भावनाओं को महत्व दिया जाना चाहिए भारत 21वीं सदी का विश्व गुरु बनेगा उसके लिए हम शर्म ज्यादा करें भगवान शिव से एक ही बात मांगे प्रत्येक प्राणी मात्र सुखी हो जात पात की दीवार गिराए जाएं मनुष्य मनुष्य से प्रेम करें यही इन अभिषेक को का महत्व रहना चाहिए श्रीमती रेखा सिंह श्रीमती सेठिया माताजी श्रीमती लीला मंडोरा श्रीमती रेखा सिंह गायत्री परिवार की 11 सदस्य इस अभियान को तेजी प्रदान करने के लिए अभियान लगातार प्रत्येक गांव में जाकर हरगांव के वर्ग को अभिषेक से जुड़ेगा और भगवान शिव की महत्ता एवं इनके मंत्रों के महता जीवन में प्रार्थना का क्या महत्व हमेशा जीवन में कैसे हानि पहुंचाता है इन सब की जानकारी गायत्री परिवार इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रारंभ किया गया है प्रातः काल अभिषेक 9:00 बजे प्रारंभ होकर 10:30 बजे खत्म होगा गायत्री परिवार ने प्रत्येक गांव से आवान किया है कि अभिषेक प्रत्येक गांव किया जाएगा जो भी व्यक्ति गांव में अभिषेक कराना चाहता है वह गायत्री शक्तिपीठ मंदसौर को सूचना करें डॉ सुरेश पवार ने कहा कि हम बहुत किस्मत वाले की भगवान शिव आज हमारे गांव पहुंचे हैं गायत्री परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद श्रावण मास में हमारे हाथों से यह अनुष्ठान संपादित करवाया यह जानकारी युवा प्रकोष्ठ प्रभारी पवन गुप्ता द्वारा दी गई ।